21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के युवक की आत्महत्या का मामला: चुटिया थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा पद से हटाये गये, केस सीआइडी को ट्रांसफर, शुरू हुई जांच

रांची: धनबाद के भूली निवासी युवक शिव सरोज कुमार द्वारा आत्महत्या किये जाने से संबंधित केस और उसके बयान पर चुटिया थाना में दर्ज केस सीआइडी को ट्रांसफर कर दिया गया है. दोनों केस की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर युवक की आत्महत्या मामले में चुटिया थाना प्रभारी अजय कुमार […]

रांची: धनबाद के भूली निवासी युवक शिव सरोज कुमार द्वारा आत्महत्या किये जाने से संबंधित केस और उसके बयान पर चुटिया थाना में दर्ज केस सीआइडी को ट्रांसफर कर दिया गया है. दोनों केस की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर युवक की आत्महत्या मामले में चुटिया थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा को रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर के निर्देश पर पद से हटा दिया गया है.

यह जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी. एसएसपी ने बताया कि 29 जुलाई की देर रात युवक के पिता सुरेश कुमार ने चुटिया थाने को फोन कर बताया कि उनका पुत्र रांची में पासपोर्ट के काम से आया था, जिसे किसी अज्ञात ने अपहरण कर लिया है. सूचना मिलने पर चुटिया थाना प्रभारी जांच करने होटल रेडियंट पहुंचे. इसी बीच वायरलेस से सूचना मिली कि एक युवक बड़ा तालाब के पास गिरा हुआ है. जिसके पॉकेट में रेडियंट होटल के कमरे की चाबी है. घटना के बाद उसे पहले सदर और वहां से इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. इलाज के बाद युवक के होश में आने पर उसके बयान के आधार पर चुटिया थाना में उसके अपहरण और जानलेवा हमले को लेकर एक अगस्त को केस दर्ज हुआ था.

रांची पुलिस को अनुसंधान के क्रम में शिव सरोज कुमार ने खुद को आइबी का अधिकारी बताया था. उसके पिता ने भी इलाज के दौरान अपने पुत्र को आइबी का अधिकारी बताया था. उसके आइबी अधिकारी होने से संबंधित एक प्रमाणपत्र भी थाना में प्रस्तुत किया गया था. प्रमाण पत्र जांच में गलत पाया गया. युवक की शिकायत पर दर्ज केस में जांच के लिए रेडियंट होटल के कर्मचारियों के साथ-साथ युवक को थाना में पूछताछ के लिए एक अगस्त को बुलाया गया था. पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. पुन: दो अगस्त की शाम छह बजे शिव सरोज कुमार के पिता ने थाना पहुंच कर पुलिस को बताया कि उनका पुत्र कमरे में एक नोट छोड़ कर चला गया है, जिसमें उसने अपने आत्महत्या करने की बात लिखी है. सूचना देने के दौरान उनके पिता ने अपने पुत्र के आइबी अधिकारी होने पर संदेह जाहिर किया था. सुसाइड नोट के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक को तलाशने का प्रयास किया. इसी बीच तीन अगस्त की सुबह युवक के आत्महत्या की सूचना पुलिस को मिली. उसने अपनी आत्महत्या से पूर्व एक ईमेल भी कई अधिकारियों के पास भेजा था, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए चुटिया थाना प्रभारी और सिटी डीएसपी को जिम्मेवार बताया था.
इसलिए मृतक द्वारा भेजे गये ई-मेल में उठाये गये बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच के लिए पूरे प्रकरण का का अनुसंधान सीआइडी को सौंपने का निर्णय लिया गया. सीआइडी द्वारा केस का अनुसंधान प्रारंभ किये जाने से पूर्व रांची पुलिस द्वारा किये गये अनुसंधान में कई तथ्य सामने आये हैं. मृतक घर में भी अपने पिता और परिवार के सदस्यों को खुद को आइबी का अधिकारी बताता था. यह बात पुलिस अनुसंधान में झूठ साबित होने लगा, जिस कारण वह सदमे में था. मृतक का कोई आवेदन भी पासपोर्ट कार्यालय रांची में जांच के लिए लंबित नहीं है.

दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग
युवक शिव सरोज कुमार को प्रताड़ित करने व आत्महत्या किये जाने की घटना के विरोध में गुरुवार को नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति चुटिया के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. लोगों ने दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने व घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. कैंडल मार्च में समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो, राधेश्याम केसरी, रवि गोप, भोला केसरी, मिथिलेश गोप, गौतम महतो, कुलदीप लोहरा, उमेश गोप, आयुष कुमार, मनोज गोप, दिलीप गोप, मोंटू मुंडा, सुमित महतो, अभय केसरी, रवि महतो, विक्की सिंह, सौरभ कुमार, वीरेंद्र गोप, रोहित कुमार, गोपाल ठाकुर, अनिल कुमार, जनार्दन साह, गौतम देव, सुजीत शर्मा व अन्य लोग शामिल थे.
पुलिस ने कहा, सामान्य तरीके से पूछताछ की गयी, वीडियाे फुटेज है
रांची. पुलिस की आरंभिक जांच में चुटिया थाना में युवक शिव सरोज कुमार या उसके पिता को प्रताड़ित किये जाने या परेशान करने की बात सामने नहीं आयी है. सीनियर पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूछताछ की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी जांच के दौरान मिली है, जिससे यह स्पष्ट है कि किसी तरह की मारपीट, धमकी या गाली-गलौज युवक या उसके पिता के साथ नहीं की गयी थी. किसी केस में जैसे पुलिस पूछताछ करती है, उस तरह सामान्य तरीके से शिव सरोज से पूछताछ की गयी थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिव सरोज ने अपने पिता से यह भी कहा था कि दिल्ली में एक बड़ा फ्लैट मिला है. जब उसने पिता ने फ्लैट देखने की इच्छा जतायी, तब उसने उन्हें समझाया कि वह वह रांची आ रहा है, इसके बाद वह फ्लैट दिखाने के लिए ले जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel