मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान और कोच सलाहकार समिति (सीएसी) सदस्य सौरव गांगुली ने यह कहते हुए विराट कोहली को स्पष्ट संदेश भेजा कि कोच कैसे काम करते हैं, भारतीय कप्तान को इस बात को समझने की जरुरत है. कोहली से मनमुटाव के बाद अनिल कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया.
तीन सदस्यीय सीएसी में गांगुली के अलावा सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण मौजूद हैं. समिति ने साक्षात्कार प्रक्रिया के पूरा करने के बावजूद अगले भारतीय कोच की नियुक्ति को रोक दिया है. गांगुली ने कहा, ‘कोच कैसे काम करते हैं, विराट को यह समझने की जरुरत है. साथ ही आपको कोहली को श्रेय देना होगा कि वह कोच चयन प्रक्रिया से दूर रहे. जब वह वेस्टइंडीज से वापस आयेगा तो हम उससे बात करेंगे. ‘

