नयी दिल्ली : खेलमंत्री विजय गोयल ने आज आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि इससे देश के युवाओं को खेलों को कैरियर विकल्प के रुप में अपनाने की प्रेरणा मिलेगी. भारत को मेजबान इंग्लैंड ने फाइनल में नौ रन से हराया.
गोयल ने कहा, ” हमारी महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनकी कितनी भी तारीफकरो, कम ही होगी. उपविजेता रहने के बावजूद मुझे लगता है कि टीम चैम्पियन रही क्योंकि इसने पूरे देश का दिल जीता. ” उन्होंने कहा, ” इससे युवाओं को प्रेरणा मिली है. देश भर की लाखों लड़कियां इससे खेल में कैरियर बनाने के लिये प्रेरित होगी. ”

