18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिताली की निगाहें अगले टी20 विश्व कप पर

नयी दिल्ली : पिछले 18 साल से भी अधिक समय से भारतीय महिला क्रिकेट की रीढ़ बनी मिताली राज ने अभी अपने भविष्य को लेकर कुछ भी तय नहीं किया है तथा ‘फार्म व फिटनेस ‘ होने पर वह अगले विश्व कप में भी खेल सकती हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने अपनी निगाह अगले साल वेस्टइंडीज […]

नयी दिल्ली : पिछले 18 साल से भी अधिक समय से भारतीय महिला क्रिकेट की रीढ़ बनी मिताली राज ने अभी अपने भविष्य को लेकर कुछ भी तय नहीं किया है तथा ‘फार्म व फिटनेस ‘ होने पर वह अगले विश्व कप में भी खेल सकती हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने अपनी निगाह अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाली ट्वेंटी20 विश्व चैंपियनशिप पर टिका दी हैं.

बीसीसीआई ने आज यहां इंग्लैंड में हाल में संपन्न हुए आईसीसी महिला विश्व कप में उप विजेता रही भारतीय टीम की खिलाडियों को 50-50 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपये देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मिताली ने भविष्य की अपनी योजनाओं का भी खुलासा किया. मिताली से जब पूछा गया कि क्या वह अगले विश्व कप में भी खेलना चाहती हैं, उन्होंने कहा, ‘ ‘एक खिलाड़ी होने के नाते हर कोई चाहता है वह खेले. जब तक मेरी फार्म और फिटनेस रहती है मैं तब तक खेलना चाहूंगी.

अभी अगले विश्व कप में चार साल का समय है और इस बीच क्या होगा कोई नहीं जानता. हमारा ध्यान अब फिलहाल अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है. ‘ ‘ मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1999 में पदार्पण किया था लेकिन तब से लेकर अब तक वह केवल दस टेस्ट मैच खेल पायी हैं. बीसीसीआई से जुड़ने के बाद पिछले 11 वर्षों में उन्होंने केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं.
इस बारे में पूछने पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ ‘ किसी क्रिकेटर के कौशल की असली परीक्षा टेस्ट मैचों में होती है. एकाग्रता, संयम और कौशल के लिहाज से टेस्ट खेलना जरुरी है. महिला टेस्ट भी जरुरी है लेकिन अभी टी20 का जमाना है तथा टी20 और वनडे से खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है. टेस्ट भी महत्वपूर्ण है लेकिन अगर भारतीय टीम इसके लिये तैयार है तो दूसरी टीम भी तैयार होनी चाहिए. ”
मिताली ने कहा कि विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन का कारण इसके लिये बेहतर तैयारियां रही. उन्होंने कहा, ‘ ‘विश्व कप में जाने से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि हम फाइनल में पहुंचेंगे. यह विश्वकप वास्तव में कड़ा था लेकिन हमारी तैयारियां अच्छी थी. हमने इससे पहले कुछ महत्वपूर्ण श्रृंखलाएं खेली और इसके लिये मैं बीसीसीआई का आभार व्यक्त करना चाहती हूं. ‘ ‘
मिताली ने कहा, ‘ ‘मुझे अपनी साथी खिलाडियों पर गर्व है. उन्होंने बहुत अच्छी क्रिकेट का प्रदर्शन किया. सहयोगी स्टाफ की भूमिका भी अहम रही. कैसी भी परिस्थिति रही हो ड्रेसिंग रुम का माहौल हमेशा सकारात्मक रहा. इससे खिलाडियों ने हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया. हम एक परिवार की तरह रहे और इसका असर मैदान पर भी दिखा. ‘ ‘
भारतीय टीम इंग्लैंड से वापस लौटने के बाद लगातार सम्मान समारोहों में भाग ले रही और मिताली ने कहा कहा कि इस तरह के स्वागत से सभी खिलाड़ी आह्लादित हैं. उन्होंने कहा, ‘ ‘मैं भाग्यशाली रही कि मैं महिला क्रिकेट के 2006 में बीसीसीआई से जुड़ने से पहले और उसके बाद भी खेलती रही हूं. हम 2005 में भी विश्व कप फाइनल में पहुंची थी लेकिन तब ऐसा माहौल नहीं था. आज प्रत्येक खिलाड़ी एक हस्ती बन गयी है और इससे सभी बेहद खुश हैं. ‘ ‘ मिताली पहले ही महिला आईपीएल की सिफारिश कर चुकी है और आज अन्य खिलाडियों ने भी उनकी हां में हां मिलायी.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 171 रन की धांसू पारी खेलने वाली आलराउंडर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें आस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में खेलने का फायदा मिला. हरमनप्रीत ने कहा, ‘ ‘मुझे और स्मृति (मंदाना) को बिग बैश में खेलने का फायदा मिला. उम्मीद है कि आगे अधिक भारतीय खिलाडी इस तरह के लीग से जुड़ेंगी. अगर हमें भी आईपीएल खेलने का मिलता है तो इससे युवा खिलाडियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस तरह की लीग की सख्त जरुरत है. ‘ ‘ एक अन्य आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ने कहा, ‘ ‘महिला आईपीएल 2008 में तभी शुरु किया जाना चाहिए था जब पुरुषों का आईपीएल शुरू हुआ था लेकिन अब भी देर नहीं हुई.
भारतीय महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिये यह जरुरी है क्योंकि अन्य देश इस दिशा में पहल कर चुके हैं. ‘ ‘ बायें हाथ के स्पिनर एकता बिष्ट ने भी आईपीएल की जरुरत बतायी. उन्होंने कहा, ‘ ‘आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी भारत आएंगी और हमें उनके साथ खेलने का मौका मिलेगा. इससे कई नई खिलाडी उभरकर सामने आएंगी और हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत होगी. ‘ ‘
इस अवसर पर बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने खिलाडियों को इनामी राशि देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई हमेशा पुरुषों की तरह महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देता रहेगा. महिला टीम की 15 में से दस खिलाड़ी रेलवे में कार्यरत हैं और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आगे भी सहयोग बनाये रखने का वादा किया. उन्होंने कहा, ‘ ‘एक समय केवल पुरुष क्रिकेट की बात होती थी लेकिन अब समय बदल रहा है. महिलाओं की इस जीत से देश की आम महिलाओं का भी आत्मविश्वास बढ़ेगा.
मैं अभी इतना कह सकता हूं कि आपका रेलवे में करियर सुरक्षित है. ‘ ‘ बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, प्रशासकों की समिति की सदस्या डायना एडुल्जी, बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel