By Prabhat Khabar | Updated Date: Jul 18 2019 4:51PM
रांची/चतरा : चेन्नई में गुरुवार सुबह चार बजे एक भीषण सड़क हादसे में झारखंड के नौ मजदूरों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृत सभी मजदूर चतरा जिला के रहने वाले हैं. इनमें पांच चतरा सदर प्रखंड के ऊंटा गांव के हैं, जबकि दो पड़ोस के मंगरदाहा और दो टंडवा प्रखंड के सिसई गांव के रहने वाले हैं.
ऊंटा गांव के मृतकों के नाम मुकेंद्र भुइयां (30), राजेश भुइयां (25), कारू रजक (28), छोटू दास (25) और अनुज रजक (25) हैं. मंगरदाहा और सिसई के रहने वाले मजदूरों के नाम का पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन और बस की सीधी टक्कर हो गयी. सभी मजदूर वहां के एक टावर निर्माण एजेंसी में कार्यरत थे. चेन्नई में वर्किंग साइट पर जाने के क्रम में यह हादसा हुआ.
इस दुर्घटना में 14 अन्य घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना में दोनों ड्राइवर की मौत हो गयी.
घटना की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.