26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘फोर्ब्स इंडिया” सूची : दबंग सलमान सबसे अधिक कमाई करने वाले सितारे, कोहली ने धौनी को किया पीछे

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने लगातार तीसरी बार फोर्ब्स इंडिया की सूची में जगह बनायी है. सलमान ने सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 लोगों की सूची में शीर्ष पर कब्जा जमाया है. फोर्ब्स की सूची के मुताबिक सलमान ने एक अक्टूबर 2017 से 30 सितम्बर 2018 के बीच अपनी फिल्मों, […]

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने लगातार तीसरी बार फोर्ब्स इंडिया की सूची में जगह बनायी है. सलमान ने सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 लोगों की सूची में शीर्ष पर कब्जा जमाया है. फोर्ब्स की सूची के मुताबिक सलमान ने एक अक्टूबर 2017 से 30 सितम्बर 2018 के बीच अपनी फिल्मों, टीवी और विज्ञापनों से 253.25 करोड़ रुपये की कमाई की.

इस सूची में अदाकारा दीपिका पादुकोण ने 112.8 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. वर्ष 2012 से जारी हो रही इस सूची के प्रथम पांच में जगह बनाने वाली दीपिका पहली महिला हैं. प्रियंका चोपड़ा सूची में पिछले वर्ष सातवें स्थान (68 करोड़ रुपये) पर थीं. इस बार वह 18 करोड़ की कमाई के साथ 49वें स्थान पर रहीं.

खेल जगत से भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली 228.09 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहे. सूची में यह स्थान हासिल करने वाले कोहली पहले खिलाड़ी हैं. ज्यादातर सिने जगत के सितारे ही इस पर काबिज होते हैं. 185 करोड़ रुपए की कमाई कर अक्षय कुमार ने सूची में तीसरा स्थान हासिल किया.

इस दौरान शाहरुख की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई और इसका खामियाजा उन्हें सूची में भी उठाना पड़ा. 56 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वह 13वें स्थान पर रहें. आमिर खान 97.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ छठे और 96.17 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अमिताभ बच्चन सातवें नंबर पर रहे. रणवीर सिंह ने इस साल 84.67 करोड़ रुपये की कमाई की और वह आठवें नंबर रहे और अजय देवगन 74.5 करोड़ रुपये की कमाई कर 10वें नंबर पर रहे.

सूची में क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धौनी पांचवे (101.77 करोड़ रुपये) और सचिन तेंदुलकर (80 करोड़ रुपये) नौंवे स्थान पर हैं. सूची में इस साल 18 महिलाओं ने जगह बनायी, जबकि 2017 में 21 महिलाएं इसमें जगह बनाने में कामयाब रहीं थीं. अभिनेत्री आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और शटलर पीवी सिंधु, साइना नेहवाल भी 100 लोगों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

वर्ष 2018 में 100 लोगों की कुल कमाई 3,140.25 करोड़ रुपये रही, जो वर्ष 2017 के 2,683 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें