18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar Box Office Collection Day 11: ‘धुरंधर’ ने 11 दिनों में सैयारा-कुली को किया ढेर, बनी 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, अब नजर ‘छावा’ पर

Dhurandhar Box Office Collection Day 11: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 2025 की कई फिल्मों का लाइफटाइम भारतीय कलेक्शन तोड़ दिया है. और अब 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 11: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए माइलस्टोन हासिल कर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो लयारी गैंग्स के बीच एक खतरनाक अंडरकवर मिशन पर जाते हैं. अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे मंझे हुए कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और मजबूती दी.

मजबूत कहानी, टाइट स्क्रीनप्ले और दमदार परफॉर्मेंस का असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि फिल्म ने सैयारा और कुली जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए 11वें दिन की पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.

11वें दिन मंडे टेस्ट में भी मजबूत रही धुरंधर

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर ने 11वें दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे तक 7.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 357.84 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.ये आंकड़े अर्ली ट्रेंड्स पर आधारित हैं और रात के शोज के बाद इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद है.

हालांकि मंडे टेस्ट में फिल्म की कमाई रविवार के मुकाबले थोड़ी कम रही, लेकिन इसके बावजूद डबल डिजिट कलेक्शन की ओर बढ़ना फिल्म की मजबूत पकड़ को दर्शाता है.

2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल

इस शानदार प्रदर्शन के साथ धुरंधर ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने सैयारा (329.73 करोड़) और रजनीकांत की कुली (285.01 करोड़) के लाइफटाइम भारतीय कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ यह फिल्म साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

अब धुरंधर की नजर सीधे विक्की कौशल की ‘छावा’ (601.54 करोड़) के रिकॉर्ड पर टिकी हुई है.

फिल्म की सफलता पर रणवीर सिंह का रिएक्शन

Ranveer Singh Instagram Story
रणवीर सिंह इंस्टाग्राम स्टोरी

फिल्म की ऐतिहासिक सफलता से रणवीर सिंह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है, कि वो वक्त आने पर बदलती है… लेकिन फिलहाल… नजर और सब्र.”

रणवीर का यह पोस्ट साफ तौर पर धुरंधर की बॉक्स ऑफिस सफलता की ओर इशारा करता है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar में रणवीर-सारा के 20 साल के एज-गैप पर कास्टिंग डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- धुरंधर 2 आने पर लोगों को जवाब मिल जाएगा

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel