29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जानें, किस वजह से राकेश रोशन को हुआ गले का कैंसर, दोस्‍त ने किया बड़ा खुलासा

रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन को गले का कैंसर (squamous cell carcinoma of throat) हो गया है. डायरेक्‍टर राकेश रोशन का कैंसर अभी शुरुआती स्‍टेज में है और मंगलवार को उनकी सर्जरी हुई. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्‍स से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अच्‍छे स्‍वास्थ्‍य की कामना की. प्रधानमंत्री के ट्वीट का […]

रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन को गले का कैंसर (squamous cell carcinoma of throat) हो गया है. डायरेक्‍टर राकेश रोशन का कैंसर अभी शुरुआती स्‍टेज में है और मंगलवार को उनकी सर्जरी हुई. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्‍स से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अच्‍छे स्‍वास्थ्‍य की कामना की. प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए रितिक ने कहा कि उनके पिता की सर्जरी अच्छी रही. इस बीच राकेश रोशन के एक दोस्‍त ने खुलासा किया कि आखिर किस वजह से राकेश रोशन को गले का कैंसर हुआ.

स्‍पॉटब्‍वॉय को दिये गये एक इंटरव्यू में राकेश रोशन के दोस्‍त अमोद मेहरा ने बताया,’ रितिक रोशन ने जब ट्वीट किया तब मुझे पता चला कि राकेश रोशन को कैंसर हुआ है. दो महीने पहले हम एक पार्टी में मिले थे.’

यहां भी पढ़ें : रितिक के पापा राकेश रोशन को गले का कैंसर, रितिक ने कही ये भावुक बात

उन्‍होंने आगे कहा,’ पार्टी में वे काफी तंदरुस्‍त लग रहे थे. लेकिन अब जब यह खबर सामने आई है तो मुझे भी उतना ही सदमा लगा जितना बाकियों को लगा है.’ उन्‍होंने इंटरव्यू में आगे बताया कि, राकेश रोशन को स्‍मोकिंग की आदत थी. उनकी पत्‍नी पिंकी रोशन अक्‍सर उनसे सिगरेट छोड़ने को लेकर कई बार बात करती थीं. लेकिन वे सबसे छुपाकर चुपके-चुपके सिगरेट पीते थे.

यहां भी पढ़ें : राकेश रोशन को फर्स्‍ट स्‍टेज का कैंसर, सर्जरी हुई

स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में अमोद मेहरा ने कहा,’ मैं इस वक्‍त उनकी अच्‍छी सेहत के लिए कामना करता हूं.’ अमोदा मेहरा के अलावा राकेश रोशन के कुछ और दोस्‍तों ने बताया,’ दिनभर में राकेश रोशन 1.5 पैकेट तक सिगरेट पी जाया करते थे. वे अपने घर के किसी एक कमरे में बैठकर स्‍मोकिंग करते थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें