Bihar Ka Mausam: पटना सहित पूरे बिहार में ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है. इस वजह से कनकनी अभी और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है. पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार तक कोहरा छाया रहेगा. शनिवार को भी पटना के न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा.
शनिवार को कैसा रहा तापमान?
मौसम विभाग की माने तो, शनिवार को पटना का न्यूनतम न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा था. साथ ही अधिकतम तापमान भी सामान्य से 6.8 डिग्री कम लगभग 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
25 दिसंबर के बाद कोल्ड डे का अलर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर भारत में समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 125 मिल की रफ्तार से पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है. 25 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में विकसित हो रहा है. इसका असर भी पटना सहित पूरे राज्य के मौसम में देखने को मिलेगा. तापमान गिरने से पटना में कोल्ड-डे का दौर भी शुरू हो सकता है.
अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
राज्य में शनिवार को सुबह से लोग ठंड और घने कोहरे से परेशान रहे. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार तक 26 जिलों में यही स्थिति बनी रहेगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक-दो दिनों तक राज्य के पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व भागों के अधिकांश जगहों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. सोमवार को भी राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के एक या दो जगहों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में राज्य का तापमान
पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 12 से 14.5 डिग्री के बीच रहा. इसमें सबसे कम तापमान 12 डिग्री सबौर और डेहरी में रहा. साथ ही सबसे कम न्यूनतम विजिबिलिटी 200 मीटर वाल्मीकि नगर में रही. जबकि राज्य का अधिकतम तापमान 12.5 से 25.1 डिग्री के बीच रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जगहों के अधिकतम तापमान में चार से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी. किशनगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज हुआ.
क्या होता है कोल्ड-डे?
जब लगातार दो दिनों तक किसी जगह का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम हो जाता है, जबकि अधिकतम तापमान (दिन का पारा) सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री कम हो जाता है.

