कहलगांव : नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज बुधवार से शुरू हो जायेगी. अवर निर्वाची पदाधिकारी अबुल बरकात ने बताया कि विशेष तैयारी पूरी तैयारी कर ली गयी है. अनुमंडल न्यायालय कक्ष में सहायता केंद्र बनाया गया है. नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल परिसर में ही दो जगह होगी.
नामांकन के वक्त उम्मीदवार,प्रस्तावक व समर्थक के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है. शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. दो जगह होगा नामांकन : वार्ड नं 1 से 9 तक के उम्मीदवारों का नामांकन भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय में होगा. वार्ड नं 10 से 17 तक के उम्मीदवार अवर नर्विाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन करेंगे. अनुमंडलीय न्यायालय कक्ष में सहायता केंद्र बनाया गया है. जहां नपं चुनाव से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
फरार व अपराधियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : नामांकन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए फरार व अपराधियों की सूची के साथ पुलिस बल नामांकन परिसर के मुख्य गेट पर उपलब्ध रहेंगे. ऐसे व्यक्तियों की गिरफ्तारी फौरी तौर पर होगी.चुनावी प्रक्रिया यूं होगी समाप्त : 19 से 27 अप्रैल तक दिन में 11 दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 28 अप्रैल को नाम निर्देशन की संवीक्षा की जायेगी. मतदान 21 मई को सुबह 7 से संध्या 5 बजे तक होगी. 27 मई को मतपत्र की गिनती होगी साथ ही विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी. इसी दिन विजयी उम्मीदवारों को विजयी प्रमाण पत्र भी दे दिया जायेगा.

