ढोलबज्जा . कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला की एक चार बच्चे की महिला को शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने सात साल तक उसका यौन शोषण किया. इस दौरान महिला को एक बच्चा भी हुआ. अब महिला काे उसका प्रेमी हक देने से मुकर गया है. अंतत: महिला ने थाना की शरण ली.
कदवा ओपी के थाना प्रभारी फुलेश्वर कुंवर ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपित तीलो सिंह के साथ महिला के संबंध जगजाहिर थे. रविवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. महिला के बयान पर तीलो सिंह पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला की शादी गांव के ही एक व्यक्ति से हुई थी. उससे उसे तीन संतानें भी हुईं. अचानक उसके पति की मानसिक स्थिति खराब हो गयी. इसके बाद महिला तीलो के संपर्क में आयी.
उससे एक लड़का हुआ. जब वह उसे शादी करने को कहने लगी, तो उसे प्रताड़ित िकया जाने लगा. महिला ने पुलिस को बताया कि तिलो के दो भाई भुमेश्वर सिंह, पुलकित सिंह व पिता देवनी सिंह भी उसके साथ मारपीट करते थे. जब उसे तिलो ने घर से भगा दिया, तो वह कुछ दिन गांव से बाहर रहने लगी. कुछ दिन तक गांव वालों ने चंदा कर उसके भोजन पानी का इंतजाम किया. गांववालों के सलाह पर ही वह थाना पहुंची.

