ePaper

कुछ परेशानियों के बावजूद केरी ने भारत में बिताया शानदार समय

1 Sep, 2016 8:59 am
विज्ञापन
कुछ परेशानियों के बावजूद केरी ने भारत में बिताया शानदार समय

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारत में शानदार समय बिताया हालांकि कुछ वजहों से उन्हें परेशानी भी हुई. दिल्ली की बारिश और जाम ने उन्हें भी नहीं बख्‍शा जिसपर कल एक कार्यक्रम के दौंरान केरी ने चुटकी भी ली. अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी […]

विज्ञापन

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारत में शानदार समय बिताया हालांकि कुछ वजहों से उन्हें परेशानी भी हुई. दिल्ली की बारिश और जाम ने उन्हें भी नहीं बख्‍शा जिसपर कल एक कार्यक्रम के दौंरान केरी ने चुटकी भी ली. अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी कि नई दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई कार्यक्रम रद्द किए जाने और यातायात में फंसने के बावजूद केरी ने पिछले कुछ दिनों में भारत में ‘‘शानदार” समय बिताया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मंत्री पिछले दो दिनों में भारतीय नेताओं के साथ बिताए समय, मेहमाननवाजी और सहयोग के लिए आभारी हैं. मुझे कुछ ऐसा लगता है कि आप इस बात को लेकर राजनयिक विवाद पैदा करना चाहते हैं कि कुछ बैठकें समय पर आरंभ नहीं हो सकीं.” उन्होंने बताया कि केरी ने कहा कि उन्होंने भारत में ‘‘दो बेहतरीन” दिन बिताए.
खराब मौसम के कारण केरी कुछ समारोहों में देरी से पहुंचे और उन्हें धार्मिक स्थलों की यात्रा रद्द करनी पडी। इस बारे में सवाल किए जाने पर किर्बी ने कहा कि कभी कभी ऐसा होता है कि उनके दैनिक संवाददाता सम्मेलन समेत विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में कई बैठकें बारिश नहीं होने के बावजूद समय पर शुरू नहीं हो पाती. किर्बी ने कहा, ‘‘मैं संवाददाता सम्मेलन के लिए देरी से पहुंचा हूं और उस समय मौसम संबंधी कोई समस्या भी नहीं थी लेकिन देखिए, उन्होंने दो शानदार दिन बिताए.. वह नई दिल्ली जाने और वहां वार्ताएं करने को लेकर बहुत खुश थे और हम चाहते हैं कि ये गहरे संबंध आगे बढें.”
उन्होंने कहा, ‘‘बारिश के कारण कुछ कार्यक्रमों में देरी हुई और प्रधानमंत्री, जिनका हम बहुत सम्मान करते हैं, वह भी इसे लेकर कुछ नहीं कर सकते. यह मौसम संबंधी समस्या है और इसके कारण देरी हुई और मुझे लगता है कि ऐसा हो जाता है.” किर्बी ने कहा, ‘‘जैसा कि मुझे मेरे उप :विदेश मंत्री के उप प्रवक्ता: मार्क :टोनर:, जो वहां हैं, उनसे बातचीत करके समझ आया कि वह केवल बूंदाबांदी नहीं थी। वहां बहुत बारिश हुई, कारों के टायरों के उपर तक पानी भर गया था.”
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें