पेंटागन ने कहा, रूसी मिसाइल का विकल्प मुहैया कराने के लिए भारत के साथ काम कर रहे
28 Mar, 2019 12:21 pm
विज्ञापन

वाशिंगटन : पेंटागन का कहना है कि अमेरिका एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का विकल्प मुहैया कराने के लिए भारत के साथ काम कर रहा है. भारत ने रूस से 40,000 करोड़ रूपये की लागत से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए पिछले साल अक्तूबर में एक करार पर हस्ताक्षर किए थे. अमेरिका ने रूस से […]
विज्ञापन
वाशिंगटन : पेंटागन का कहना है कि अमेरिका एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का विकल्प मुहैया कराने के लिए भारत के साथ काम कर रहा है. भारत ने रूस से 40,000 करोड़ रूपये की लागत से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए पिछले साल अक्तूबर में एक करार पर हस्ताक्षर किए थे. अमेरिका ने रूस से इस सौदे को लेकर भारत को आगाह किया था .
इसके बावजूद भारत पीछे नहीं हटा. रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को देखते हुए इस सौदे के लिए भुगतान संबंधी व्यवस्था के बारे में चिंताएं जाहिर की जा रही हैं. कांग्रेस में हुई एक चर्चा के दौरान हिंद प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक विदेश मंत्री रैंडाल श्राइवर ने कहा ‘‘हम उन्हें (भारत को) एक विकल्प मुहैया कराना चाह रहे हैं. (एस-400 का) विकल्प मुहैया कराने के लिए हम प्रयासरत हैं.” रूस से यह प्रणाली हासिल करने की स्थिति में भारत पर प्रतिबंध की संभावना के बारे में पूछे जाने पर श्राइवर ने कहा कि अगर नयी दिल्ली रूस से एस-400 प्रणाली खरीदना पसंद करती है तो ‘‘यह एक दुखद फैसला होगा.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




