सैनटिएगो : उत्तर-मध्य चिली में 6.7 तीव्रता के भीषण भूकंप के झटके महसूस कियेगये. इससे दो लोगों की मौत हो गयी और दो लाख से ज्यादा लोगों के घरों में अंधेरा छा गया. भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद इसे वापस ले लिया गया.
‘अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण’ के अनुसार, भूकंप का केंद्र कोक्विम्बो से 15 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 53 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ हो गयी. बच्चों को गोद में लिये लोग बदहवास इधर से उधर भाग रहे थे.
शनिवार की रात को 10:32 बजे आये भूकंप से दो लोगों की मौत हो गयी. भूकंप के बाद दिल का दौरा पड़ने से दोनों की मौत हुई. कोक्विम्बो और पुनिटाकी में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है. कई जगहों से भारी नुकसान की भी खबर है.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
ओनेमी के निदेशक रिकार्डो तोरो ने बताया कि क्षेत्र के दो लाख से अधिक घरों की बिजली गुल हो गयी. लोगों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. चिली दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं. वर्ष 1960 में यहां 9.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जो अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है.
भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हो गयी थी और बड़े पैमाने पर तबाही मची थी. वर्ष 2010 में यहां 8.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसकी वजह से आयी सुनामी में 525 लोगों की मौत हो गयी और 26 लोग लापता हो गये.