पाकिस्तान के पीएम इमरान को बड़ा झटका, अमेरिका ने 1.66 अरब डॉलर की सैन्य सहायता रोकी

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस साल की शुरुआत में मिले निर्देशों के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी है. इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी गयी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने ई-मेल के जरियेभेजे गये सवालों के जवाब […]
वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस साल की शुरुआत में मिले निर्देशों के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी है. इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी गयी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने ई-मेल के जरियेभेजे गये सवालों के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दीगयीहै.’
ओबामा प्रशासन में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशिया के लिए उप सहायक रक्षा मंत्री के रूप में काम कर चुके डेविड सिडनी का कहना है कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता को इस वर्ष जनवरी से रोका जाना अमेरिका की हताशा का संकेत है.
उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने अमेरिका की मुख्य चिंताओं के निराकरण के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. मुख्य चिंता यह है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के खिलाफ हिंसा का प्रयोग करने वाले समूहों को बर्दाश्त करता है और उन्हें अक्सर बढ़ावा देता है.’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान के नेताओं ने सहयोग का वादा किया था, लेकिन बातों से अलग कोई गंभीर सहयोग नहीं किया है. इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप और ज्यादातर अमेरिकी निराश हैं.’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




