मंगखुत तूफान से परेशान फिलीपींस में अब भू-स्खलन, 10 मकान जमींदोज

नागा (फिलीपींस) : मध्य फिलीपींस में भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन से गुरुवार को कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 10 मकान जमींदोज हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना उस वक्त हुई, जब फिलीपींस वर्ष 2018 के सबसे शक्तिशाली तूफान मंगखुत से हुए नुकसान से उबरने की […]
नागा (फिलीपींस) : मध्य फिलीपींस में भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन से गुरुवार को कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 10 मकान जमींदोज हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह घटना उस वक्त हुई, जब फिलीपींस वर्ष 2018 के सबसे शक्तिशाली तूफान मंगखुत से हुए नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहा है. मंगखुत से देश के उत्तरी क्षेत्र में एक स्थान में हुए भू-स्खलन से दर्जनों लोग जमींदोज हो गये, जिनकी मौत हो जाने की आशंका है.
सुबह छह बजे यह भू-स्खलन मशहूर पर्यटक द्वीप सीबू के टीना-एन में हुआ. नागरिक रक्षा प्रवक्ता जूलियस रेग्नेर ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमने तीन शव बरामद किये हैं. कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी हैं और हम उन्हें अस्पताल ले गये हैं.’
उन्होंने बताया, ‘बचाव कार्य जारी है. उस क्षेत्र में 10-15 मकान थे.’ साथ ही सैकड़ों बचावकर्मी इटोगोन खनन क्षेत्र में शवों की तलाश कर रहे हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




