भूकंप के झटके से हिला वेनेजुएला

काराकास : वेनेजुएला के उत्तर-पूर्व तट में भूकंप के तेज झटके से राजधानी में लोगों के बीच दहशत फैल गयी. वे इमारतों से बाहर निकल कर भागने लगे. वहीं, विवादास्पद आर्थिक सुधारों के पक्ष में निकाली गयी सरकारी रैली भी थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई. ‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ ने मंगलवार को आये इस भूकंप […]
काराकास : वेनेजुएला के उत्तर-पूर्व तट में भूकंप के तेज झटके से राजधानी में लोगों के बीच दहशत फैल गयी. वे इमारतों से बाहर निकल कर भागने लगे. वहीं, विवादास्पद आर्थिक सुधारों के पक्ष में निकाली गयी सरकारी रैली भी थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई.
‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ ने मंगलवार को आये इस भूकंप की तीव्रता 7.3 दर्ज की. बताया कि भूकंप का केंद्र वेनेजुएला के यगुआरापारो के उत्तर-पश्चिम से 20 किलोमीटर की दूरी पर 123 किलोमीटर गहराई पर था.
क्यूमाना में एक चश्मदीद ने बताया कि शॉपिंग सेंटर में कई लोगों के घायल होने की खबर है, जहां लिफ्ट गिर गयी थी. लेकिन, परिसर में किसी भी तरह की अन्य किसी क्षति की कोई खबर नहीं है.
कराकास में अग्निशामक कैप्टन जॉन बोक्वेट ने कहा कि फिलहाल किसी के घायल होने या इमारतों एवं मकानों को किसी भी तरह के नुकसान पहुंचने की कोई रिपोर्ट नहीं है. वर्ष 1997 में आये ऐसे ही एक भूकंप में कई लोगों की जान चली गयी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




