लंदन : ब्रिटेन की राजधानी लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में आज धमाका हुआ है. इस धमाके को आतंकी हमला के रूप में देखा जा रहा है. इस धमाके में कई लोगों घायल हो गये हैं. धमाका पार्संस ग्रीन सब-वे स्टेशन पर हुआ.यह इलाका दक्षिण लंदन में पड़ता है.स्टेशन पर खड़ लोगों के मुताबिक, ट्रेन के एक डब्बे में धमाका हुआ और उसके बाद लपटें उठीं. धमाका बाल्टी में रखे बम में हुआ है. धमाके के बाद लोग बदहवास भागते दिखे. धमाके के बादट्रेन से उतर कर सीढ़ियों से भागने के क्रम मेंअफरातफरी मच गयीजिसमें कई लोग घायल हो गये. लंदन के समय के मुताबिक, धमाका 8.21 AM पर हुआ. उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पहुंच गयी है. फिलहाल ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंटेनर में रखे बम से धमाका हुआ है. धमाके के बाद आग लग गयी. इस आग से कई लोगों के चेहरे झुलस जाने की खबर है. घटना के बाद एहतियात के तौर पर सघन तलाशी ली जा रही है.दुर्घटना में 22 लोगों के घायल होने की खबर है.लंदन के मेयर ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस ने कन्फर्म किया है कि स्टेशन पर हुआ विस्फोट आतंकी हमला ही है.

पार्संस ग्रीन सब-वे पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी और चारों ओर से इलाके की घेराबंदी कर ली गयी.