ePaper

धान कटनी के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, किसान चिंतित

8 Dec, 2025 3:58 pm
विज्ञापन
धान कटनी के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, किसान चिंतित

NAWADA NEWS.मजदूरों की कमी ने धान का कटोरा कहे जाने वाला वारिसलीगंज क्षेत्र के किसानों को परेशानियों में डाल दिया है. वैसे तो मजदूरों की कमी से किसान हर वर्ष जुझते रहते हैं, परंतु इस बार स्थिति काफी गंभीर हो गयी है.

विज्ञापन

प्रतिनिधि, वारसलीगंज मजदूरों की कमी ने धान का कटोरा कहे जाने वाला वारिसलीगंज क्षेत्र के किसानों को परेशानियों में डाल दिया है. वैसे तो मजदूरों की कमी से किसान हर वर्ष जुझते रहते हैं, परंतु इस बार स्थिति काफी गंभीर हो गयी है. इसकी झलक किसानों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि धान की रोपनी के समय मजदूरों की कमी नहीं होती है. सुदूरवर्ती राज्यों के ईंट भट्ठे से बरसात के कारण मजदूर अपने पैतृक गांव आ जाते हैं, लेकिन कटनी के पूर्व भट्ठा मालिक रुपये का लालच देकर इन्हें ईंट भट्टे पर जाने को विवश करते हैं. इसके कारण धान कटनी के लिए मजदूर नहीं मिलते हैं. ऐसा माना जाता है कि फसल तैयार होने पर इसकी कटनी जरूरी है. अगर समय पर कटनी नहीं की गयी तो उत्पादन में कमी आ जाती है. साथ ही कटनी देर से होने के कारण रबी फसल को भी नुकसान होता है. नतीजतन किसानों को दोहरा नुकसान होता है.

क्या कहते हैं किसान

किसानों ने बताया कि मजदूरों की कमी ने मेहनत पर पानी फेर दिया है. आंखों के सामने लहलहाते फसल को झूलसते देखना, किसी विपदा से कम नहीं है. किसान दिनेश सिंह का कहना है कि किसानों को धान की फसल का मोह त्याग कर दूसरे फसल मसलन केला, पपीता आदि की खेती पर करने पर ध्यान देना आवश्यक हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VISHAL KUMAR

लेखक के बारे में

By VISHAL KUMAR

VISHAL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें