ePaper

सदर अस्पताल में सर्दी-खांसी के मरीजों की लगी लाइन, ओपीडी में बढ़ा दबाव

8 Dec, 2025 6:42 pm
विज्ञापन
सदर अस्पताल में सर्दी-खांसी के मरीजों की लगी लाइन, ओपीडी में बढ़ा दबाव

NAWADA NEWS.ठंड का असर बढ़ते ही जिले में बीमारियों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगा है. बदलते मौसम में लापरवाही बरतने के कारण बड़ी संख्या में लोग सर्दी-जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.

विज्ञापन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय ठंड का असर बढ़ते ही जिले में बीमारियों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगा है. बदलते मौसम में लापरवाही बरतने के कारण बड़ी संख्या में लोग सर्दी-जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. हालात यह है कि सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर डॉक्टरों के चैंबर तक मरीजों की लंबी लाइनें दिखाई दे रहीं हैं. सदर अस्पताल में सुबह के आठ बजते ही पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगना शुरू हो जाता है. यही स्थिति दोपहर तक बनी रहती है, क्योंकि शहर के अलावा देहात क्षेत्र से काफी मरीज यहां पर इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. डॉ शम्बुक के अनुसार, मौसम में ठंड बढ़ने के बाद मरीजों में सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में खराश, अस्थमा की तकलीफ, हार्ट प्रॉब्लम, स्किन ड्राइनेस और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याएं अधिक देखी जा रही हैं. अचानक तापमान गिरने से विशेष तौर पर बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. डॉ शम्बुक ने बताया कि अपने आप को सुरक्षित रखे, हमेशा मास्क का उपयोग करे, हाथ को हमेश धोये, भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचे. लोग लापरवाही बरतते हुए बिना गर्म कपड़ों के सुबह-शाम बाहर निकल रहे हैं. इससे बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सलाह दी है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, खानपान में पौष्टिक चीजें शामिल करें. लोगों को वायरल से होने बाली बीमारियों से बचना चाहिए. किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MANOJ KUMAR

लेखक के बारे में

By MANOJ KUMAR

MANOJ KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें