23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, जर्मनी में बोले जयशंकर- ‘परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत’

Jaishankar Germany Visit: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जर्मनी से पाकिस्तान को कड़ी संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि परमाणु ब्लैकमेल के आगे भारत नहीं झुकेगा. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा. इस संबंध में किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.

Jaishankar Germany Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार जर्मनी में पाकिस्तान का फिर से नकाब हटा दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे कभी नहीं झुकेगा. जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी कहा “भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा और इस संबंध में किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.” विदेश मंत्री जयशंकर वर्तमान में तीन देशों की यूरोप यात्रा के तहत जर्मनी में हैं.

भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा- जयशंकर

जर्मनी में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि “मैं पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद बर्लिन आया था. मैं आपको वह बताना चाहता हूं जो मैंने उस संदर्भ में वेडफुल को बताया. भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा.”

आतंकवाद के खिलाफ है जर्मनी

जयशंकर ने जर्मनी में यह भी कहा कि भारत, जर्मनी की इस समझ को महत्व देता है कि हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है. भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कूटनीतिक संपर्क स्थापित किया है. पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत सीमा पार आतंकवाद के किसी भी कृत्य को भारत के खिलाफ युद्ध मानेगा.

Also Read: ‘अमेरिका में ही iPhone बनाओ’ नहीं तो… ट्रंप ने दी 25 फीसदी शुल्क लगाने की चेतावनी

Pritish Sahay
Pritish Sahay
Senior Journalist approx 10 years of experience in Electronic, Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel