11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी आबादी बढ़ेगी तो समाज बढ़ेगा : सीएम योगी

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज तभी आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनता है जब आधी आबादी को बराबर का अवसर मिले. महिलाओं को सशक्त किए बिना न तो समाज आगे बढ़ सकता है और न ही देश आत्मनिर्भर बन सकता है.

Yogi Adityanath: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित फिक्की फ्लो के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आधी आबादी बढ़ेगी तो समाज बढ़ेगा. महिलाएं आज हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं और पुरुषों से भी अधिक जिम्मेदारी निभा सकती हैं.”

महिलाओं की वर्कफोर्स हिस्सेदारी 12% से बढ़कर 35–36% पहुंची

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब सरकार बनी थी, तब यूपी में महिलाओं की वर्कफोर्स हिस्सेदारी केवल 12–15% थी, जो अब बढ़कर 35–36% हो गई है. उन्होंने बताया कि 2017 में यूपी पुलिस में महिलाओं की संख्या 10 हजार थी, जो आज बढ़कर 44 हजार हो चुकी है. राज्य में 20% महिलाओं की अनिवार्य भर्ती की व्यवस्था की गई है.

कानून व्यवस्था में सुधार से निवेश में आई तेजी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ वर्ष पहले यूपी दंगों, असुरक्षा और खराब कानून व्यवस्था के कारण
निवेश से वंचित था. आज यूपी देश का कानून-व्यवस्था मॉडल बन चुका है.

  • 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले.
  • 15 लाख करोड़ के प्रस्तावों की सफल ग्राउंड ब्रेकिंग.
  • जल्द ही 5 लाख करोड़ के नए निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरेंगे.
  • इससे रोजगार के अवसरों में भी भारी वृद्धि हुई है.

महिला सशक्तिकरण: बीसी सखी से लेकर मिशन शक्ति तक

सीएम ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सफल योजनाओं का जिक्र किया.

बीसी सखी मॉडल

सभी 57,600 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी तैनात
महिलाओं को बैंकिंग सेवा से जोड़ा
कई बीसी सखी 25 हजार से 1 लाख रुपये/माह तक कमा रही हैं

मिशन शक्ति

महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर फोकस
10 हजार से अधिक महिला पुलिस बीट अधिकारी नियुक्त
हर गांव में महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य

कोरोना काल में महिलाओं की भूमिका

आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की
25 करोड़ आबादी को महामारी से बचाने में बड़ा योगदान

रेडीमेड गारमेंट्स में भारत के लिए बड़ा अवसर

सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में बांग्लादेश रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. भारत इस बाजार को पकड़ सकता है. उन्होंने कहा कि फिक्की फ्लो फ्लैटेड फैक्ट्री मॉडल अपनाकर लाखों महिलाओं को रोजगार दिला सकता है.

यूपी की नई योजनाएं: महिला उद्यमियों को बड़ा मौका : योगी

प्लग एंड प्ले/प्लेज पार्क स्कीम

10–50 एकड़ जमीन पर उद्योग स्थापित करने पर सब्सिडी
यूपी में अब तक 12 प्लेज पार्क स्थापित

CM-युवा स्कीम

युवाओं और महिलाओं को ब्याज मुक्त ₹5 लाख लोन
अगले चरण में ₹7.5 लाख और फिर ₹10 लाख तक सुविधा
अब तक 1 लाख से अधिक उद्यमी लाभान्वित

महिला स्टार्टअप मजबूत हो रहे—16 हजार से लक्ष्य 16 लाख का

सीएम ने कहा कि प्रदेश में 16 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं, जिनमें कई महिलाओं द्वारा संचालित
हैं. उन्होंने फिक्की फ्लो से अपील की कि आज 16 हजार महिलाएं जुड़ी हैं. इस संख्या को पहले चरण में 16 लाख तक ले जाएं. सरकार हर कदम पर सहयोग करेगी.

नर्सिंग, बेसिक शिक्षा और सेवा सेक्टर में महिलाओं की भूमिका अहम

सीएम ने कहा कि नर्सिंग, बेसिक शिक्षा, आंगनवाड़ी, सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों से बेहतर कार्य कर सकती हैं. सरकार शिक्षा और डिजिटल स्किलिंग पर भी जोर दे रही है.

छात्रों को टैबलेट–स्मार्टफोन.
फ्री एजुकेशन से लेकर कन्या सुमंगला, मातृ वंदना.
सामूहिक विवाह के लिए ₹1 लाख की सहायता.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel