Yogi Adityanath Explosive Interview: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब न्यूज एजेंसी एएनआई के एंकर ने उनकी दबंग स्टाइल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- “ये हमारी दबंग स्टाइल नहीं बल्कि शराफत की स्टाइल है. यही डंडा बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा करता है. तो दंगाईयों, अपराधियों और माफियाओं को ठिकाने भी लगाता है.”
कुणाल कामरा मामले में योगी आदित्यनाथ ने कहा- कुछ लोग देश का करना चाहते हैं चीर हरण
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कॉमेडियन कुणाल कामरा मामले में कहा- “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार करने के लिए नहीं हो सकता है. दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों ने देश का चीर हरण, विभाजन की खाई को और चौड़ी करने के लिए इस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है.” कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करते हुए उन्हें गद्दार कह दिया था. जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कुणाल कामरा के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. उनके स्टूडियो को तोड़ दिया गया.
धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान के खिलाफ : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब कर्नाटक सरकार के उस फैसले पर सवाल किया गया, जिसमें मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण दी गई है. योगी ने इस सवाल पर कहा- “कर्नाटक सरकार द्वारा धर्म के आधार पर आरक्षण यह बाबा साहब के द्वारा दिए गए संविधान का अपमान है. 1976 में इन्होंने संविधान के साथ क्या-क्या नहीं किया. गला घोंटने का काम किया था. कांग्रेस तो हमेशा करती रही है. डीके शिवकुमार वही कह रहे हैं जो उन्हें कांग्रेस की विरासत से मिला है.”
लोकसभा चुनाव में विदेशी पैसों का किया गया इस्तेमाल : योगी
2024 लोकसभा चुनाव पर योगी आदित्यनाथ ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विदेशी पैसों का पूरे देशभर में इस्तेमाल किए गए थे. इसमें इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से संलिप्त थे. इसी के माध्यम से इन्होंने पूरे चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था. ये काम देशद्रोह की श्रेणी में आता है.
योगी जी दिल्ली की तरफ देख रहे हैं
एएनआई ने जब योगी आदित्यनाथ से पूछा कि आपने दो-तीन बार कहा था कि सत्ता चली जाएगी, सत्ता त्याग देंगे. आपकी बातों से ऐसी अटकलें लगती हैं कि आप दिल्ली की ओर देख रहे हैं. इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते हैं. लेकिन उनके जवाब के लिए हमें कल यानी बुधवार का इंतजार करना होगा.