नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार 27 जून को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान संसद भवन में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला और विपक्ष के अन्य नेता मौजूद रहे. हालांकि, नामांकन दाखिल करने के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहीं. हालांकि, उन्होंने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि कोलकाता में तय कार्यक्रम की वजह से यशवंत सिन्हा के नामांकन के वक्त वह दिल्ली में उपस्थित नहीं रह पाएंगी.
17 से अधिक पार्टियों का समर्थन
विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन दाखिल करने के समय संसद भवन में मौजूद रहने वाले कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हमें एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लोगों को 17 से ज्यादा पार्टियों का समर्थन है और जिन लोगों को हमने संपर्क नहीं किया उन लोगों ने खुद हमारे राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जी को फोन किया और उनसे बात की. अब शायद सभी पार्टियों के मिल जाने के बाद एक नजदीकी लड़ाई होगी.
सिन्हा की जीत के लिए प्रयास करना हमारा कर्तव्य : शरद पवार
इससे पहले, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे. उनहोंने कहा कि यदि कोई राष्ट्रपति चुनाव के अंकगणित पर नजर डालें, तो स्थिति उतनी खराब नहीं है, जितनी बताई जा रही है. विपक्षी दलों को अच्छी लड़ाई लड़ने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे. पवार ने कहा कि जब हम चुनाव लड़ते हैं, तो हम जीतने के लिए लड़ते हैं. जब दो उम्मीदवार हों, तो दोनों जीत नहीं सकते. प्रत्येक उम्मीदवार के लिए स्थिति अलग है. यह मुकाबला सिद्धांतों के बारे में है.
झुग्गी-झोपड़ी वालों ने भी किया है नामांकन
बताते चलें कि 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुछ सामान्य लोगों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. इनमें मुंबई के एक झुग्गी निवासी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के हमनाम, तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता, दिल्ली के एक प्रोफेसर आदि शामिल हैं. राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा है. नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अहमदाबाद से परेश कुमार मनुभाई मुलानी, हरियाणा के महेद्रगढ़ से वेद व्यास, महाराष्ट्र के धुले से अशोक शंकर पाटिल, पुणे से विवेक सखाराम बागेकर, दिल्ली के शाहदरा से अमित कुमार शर्मा, आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम से रविकुमार केसगनी, आंध्र प्रदेश के तिरुपति से कंकनला पेंचला नायडू, तमिलनाडु में सलेम से डॉ के पद्मराजन और महाराष्ट्र में अंधेरी से सायरा बानो मोहम्मद पटेल शामिल हैं.