25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा विश्व नहीं जानता पहाड़ों पर चढ़ते क्यों लगती है सर्दी

Why Does Mountains Cold: गर्मियों में पहाड़ों की ठंडक न केवल सुकून देती है, बल्कि यह एक वैज्ञानिक प्रक्रिया का परिणाम भी है. जैसे-जैसे हम ऊंचाई पर जाते हैं, तापमान गिरता है. हर 1000 मीटर पर लगभग 6.5°C की कमी. इसे Adiabatic Cooling कहते हैं. ऊंचाई बढ़ने पर वायुदाब घटता है, हवा फैलती है और ठंडी हो जाती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Why Does Mountains Cold: गर्मियों में पहाड़ों की ठंडक का अनुभव करना न केवल शारीरिक रूप से आरामदायक होता है, बल्कि यह प्राकृतिक विज्ञान की एक दिलचस्प प्रक्रिया का परिणाम भी है। आइए जानते हैं कि गर्मी में पहाड़ों पर ठंडक क्यों महसूस होती है.

ऊंचाई के साथ तापमान में कमी (Adiabatic Cooling)

जब हवा गर्म होती है, तो यह ऊपर की ओर उठती है. जैसे-जैसे हवा ऊंचाई पर जाती है, वायुदाब कम होता जाता है, जिससे हवा फैलती है और ठंडी होती है. इस प्रक्रिया को एडियाबेटिक कूलिंग (adiabatic cooling) कहा जाता है. सामान्यतः हर 1000 मीटर की ऊंचाई पर तापमान लगभग 6.5 डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है.

वायुदाब और तापमान का संबंध

समुद्र तल पर वायुदाब अधिक होता है, जिससे हवा के अणु एक-दूसरे के पास होते हैं और अधिक गर्मी को बढ़ाता है. ऊंचाई पर वायुदाब कम होने से हवा के अणु फैल जाते हैं, जिससे गर्मी अवशोषित करने की क्षमता कम हो जाती है और तापमान कम होता है.

सूर्य की ऊंचाई पर प्रभाव

हालांकि पहाड़ सूर्य के करीब होते हैं, लेकिन सूर्य से आने वाली ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर अवशोषित होती है और फिर गर्मी के रूप में वायुमंडल में फैलती है. ऊंचाई पर वायुमंडल पतला होने से गर्मी का अवशोषण कम होता है, जिससे तापमान कम होता है.

बर्फ और बर्फीली सतहें

गर्मियों में पहाड़ों पर बर्फीली सतहें सूर्य की किरणों को परावर्तित करती हैं, जिससे गर्मी अवशोषित नहीं होती और तापमान कम रहता है. यह भी पहाड़ों की ठंडक में योगदान करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel