22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा रामदेव ने विमान में ऐसा क्या कहा था कि बॉलीवुड छोड़कर राजनीति में आ गये बाबुल

Babul Supriyo News|Baba Ramdev|Bengal BJP News|स्वामी रामदेव ने उनसे कहा था कि बीजेपी बंगाल को बेहद गंभीरता से ले रही है. बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर अपने मन का सारा गुबार निकाल दिया.

कोलकाता: एकाएक राजनीति से संन्यास लेने और लोकसभा की सदस्यता छोड़ने की घोषणा करके बंगाल की राजनीतति, खासकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में भूचाल ला देने वाले सिंगर से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को कई खुलासे किये. फेसबुक पर अपने मन का सारा गुबार निकाल दिया. हालांकि, अभी भी बहुत कुछ कहना बाकी रह गया है. बाबुल ने खुद यह बात कही है.

बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर लिखा है कि किस तरह से एक विमान में उड़ान के दौरान आसमान में ही योग गुरु बाबा रामदेव के साथ उनकी मुलाकात हुई थी. उस संक्षिप्त मुलाकात में स्वामी रामदेव ने उनसे कहा था कि बीजेपी बंगाल को बेहद गंभीरता से ले रही है. पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में एक भी सीट बीजेपी जीत नहीं पायेगी. वर्ष 2014 के आम चुनाव से पहले बाबुल को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी थी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि स्वामी रामदेव की बात सुनकर उन्हें अच्छा नहीं लगा. उन्होंने सोचा कि जो बंगाली श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी को इतना सम्मान देता है, प्यार करता है, वही बंगाली बीजेपी को एक भी सीट नहीं देगा, ये कैसे हो सकता है!!! बाबुल ने कहा है कि जब पूरे भारत ने चुनाव से पहले ही तय कर लिया था कि नरेंद्र मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे, तो बंगाल उससे इतर कैसे सोच सकता था.

Also Read: बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास, बोले- मैं चला, अलविदा…

बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा है कि उन्होंने एक बंगाली की हैसियत से इस चैलेंज को स्वीकार किया था. तब भी उन्होंने सबकी बातें सुनी थी, लेकिन किया था वही, जो उनके मन ने कहा था. अनिश्चय से बिना डरे, उन्होंने वही किया, जो उन्हें ठीक लगा. जो भी किया दिल से किया. प्राण-पन से किया.

1992 में मुंबई भागते समय वही किया था, जो आज किया है

फेसबुक पोस्ट को खत्म करने से पहले बाबुल ने अपने मुंबई पलायन के दिन को भी याद किया है. कहा है कि 1992 में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की नौकरी छोड़कर मुंबई भाग गया था. तब भी वही किया था, जो मैंने आज किया है!!!

पोस्ट के अंत में एक बार फिर बाबुल ने लिखा है- चोल्लाम… हां, कुछ बातें बाकी रह गयीं… मौका मिला तो फिर कभी बोलूंगा… आज नहीं बोल रहा… चलता हूं… इसके बाद हेमंत मुखोपाध्याय के मधुर संगीत से सजे उस गीत का यूट्यूब वीडियो लिंक डाल दिया है, जिसके बोल के सहारे बाबुल ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की शुरुआत की है.

Also Read: मुकुल को ट्विटर पर फॉलो करने वाले बाबुल ने बंगाल बीजेपी में कलह को किया उजागर

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel