West Bengal News: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 6 अक्टूबर को बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के बीजेपी विधायक शंकर घोष पर हमला किया था. इसी मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार किया.
सुकांत मजूमदार पर हमले से भड़की बीजेपी, ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा
बीजेपी वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के सहयोगियों पर हुआ हमला ‘हत्या का पूर्व नियोजित प्रयास’ था. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की.
मजूमदार ने सीबीआई जांच की मांग की
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने नागराकाटा की घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. नागराहाटा में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने उस समय हमला किया गया था जब वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने गए थे.
शुभेंदु अधिकारी ने भी हमले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की थी
इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने भी हमले की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी. उन्होंने भी दावा किया था कि मौजूदा समय में मामले की जांच करने वाले, सत्तारूढ़ पार्टी से निकटता के कारण असली दोषियों को बचा रहे हैं.
तालिबानी मानसिकता के साथ सरकार चला रही हैं ममता बनर्जी : बीजेपी
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपने नेताओं पर हिंसक हमलों की हालिया घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और आरोप लगाया कि उनकी सरकार राज्य में ‘‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’’ के साथ शासन कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर भाजपा नेताओं पर हमले की घटनाओं को छिपाने और इसमें शामिल लोगों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

