16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News: बीजेपी नेताओं पर हमला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो लोग गिरफ्तार

West Bengal News: बीजेपी नेताओं पर हमला मामले में जलपाईगुड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. उत्तर बंगाल के आईजीपी राजेश यादव ने यह जानकारी दी है.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 6 अक्टूबर को बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के बीजेपी विधायक शंकर घोष पर हमला किया था. इसी मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार किया.

सुकांत मजूमदार पर हमले से भड़की बीजेपी, ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

बीजेपी वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के सहयोगियों पर हुआ हमला ‘हत्या का पूर्व नियोजित प्रयास’ था. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की.

मजूमदार ने सीबीआई जांच की मांग की

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने नागराकाटा की घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. नागराहाटा में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने उस समय हमला किया गया था जब वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने गए थे.

शुभेंदु अधिकारी ने भी हमले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की थी

इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने भी हमले की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी. उन्होंने भी दावा किया था कि मौजूदा समय में मामले की जांच करने वाले, सत्तारूढ़ पार्टी से निकटता के कारण असली दोषियों को बचा रहे हैं.

तालिबानी मानसिकता के साथ सरकार चला रही हैं ममता बनर्जी : बीजेपी

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपने नेताओं पर हिंसक हमलों की हालिया घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और आरोप लगाया कि उनकी सरकार राज्य में ‘‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’’ के साथ शासन कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर भाजपा नेताओं पर हमले की घटनाओं को छिपाने और इसमें शामिल लोगों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel