West Bengal Medical Student Molestation: पीड़ित छात्रा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर हुई. उन्होंने बताया छात्रा अपने एक मित्र के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी. पुलिस ने बताया- ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली मेडिकल छात्रा की फिलहाल अस्पताल में इलाज की जा रही है.
पीड़िता के पिता ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया, ” छात्रा के परिजन की शिकायत के आधार पर हमने जांच शुरू कर दी है.” छात्रा के माता-पिता ने कहा कि वे अपनी बेटी के दोस्तों का फोन आने के बाद आज सुबह दुर्गापुर पहुंचे. छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, उस वक्त वह अपने एक दोस्त के साथ डिनर के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी. छात्रा के पिता ने कहा, “हमें उसके दोस्तों का फोन आया जिससे घटना की जानकारी मिली. हम शनिवार सुबह यहां आए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मैंने सुना था कि कॉलेज में अच्छी पढ़ाई होती है इसलिए हमने अपनी बेटी को यहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था.’’
बंगाल की मंत्री शशि पांजा बोलीं, पीड़िता को मिलेगा न्याय, बीजेपी पर बोला हमला
दुर्गापुर कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा, “दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. शिकायत सामूहिक बलात्कार की है. पुलिस जांच कर रही है. जांच जारी है. पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से आ चुके हैं और उन्होंने चल रही जांच में विश्वास जताया है. पीड़िता की देखभाल की जा रही है, उसकी मेडिकल और मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग और जांच चल रही है, और उसका बयान भी बेहद जरूरी है. भाजपा एक राजनीतिक दल है और महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराधों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. दुर्भाग्य से, भाजपा हमेशा ऐसे अपराधों को राजनीतिक चश्मे से देखती है, जो बिल्कुल अनुचित है. हम यह दोहराना नहीं चाहते कि कोलकाता भारत के सबसे सुरक्षित महानगरों में से एक है. हम यह दोहराना नहीं चाहते क्योंकि सभी जानते हैं कि पश्चिम बंगाल महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए काम करता है. हम यह दोहराना नहीं चाहते क्योंकि सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अन्याय से समझौता नहीं करतीं. हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना होगा. और भाजपा को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.”
ओडिशा के सीएम ने दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामले की निंदा की
दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद निंदनीय और दर्दनाक है. यह खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है. मैं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से कानून के अनुसार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं. मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार से संपर्क करने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. ओडिशा सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.”
आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म और हत्या पीड़िता के पिता ने प्रशासन पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की सेकंड इयर की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म और हत्या पीड़िता के पिता का ने प्रशासन पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “वे डॉक्टर हैं, समाज के प्रथम श्रेणी के नागरिक हैं, और वे (सरकार) उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती. यह प्रशासन अभी भी पीड़िता पर ही सारे सवाल उठाता है. जिनमें उनकी रक्षा करने की क्षमता नहीं है, उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए.”
प्रशासन अपना काम ठीक से नहीं कर रहा : आरजे कर दुष्कर्म-हत्या पीड़िता के पिता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म और हत्या पीड़िता के पिता ने कहा- “प्रशासन अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है, इसीलिए ये सारी घटनाएं आए दिन हो रही हैं. इतना कुछ होने के बावजूद, एक राष्ट्रीय रिपोर्ट (एनसीआरबी) आई है जिसमें पश्चिम बंगाल को सबसे सुरक्षित बताया गया है. इसे सबसे सुरक्षित राज्य बताते हुए नंबर एक का दर्जा दिया गया है. हम उन लोगों को चुनौती देंगे जो ये रिपोर्ट तैयार करते हैं. वे ये रिपोर्ट कैसे बनाते हैं?… पश्चिम बंगाल इस रिपोर्ट में नंबर एक पर कैसे आता है.”

