मुख्य बातें
Weather Forecast Today Live : अयोध्या (Ayodhya Weather,rain) में आज राम मंदिर (ram mandir) निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया. यहां के मौसम की बात की जाए तो अयोध्या में सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है तड़के तेज हवाएं चलने से कई जगहों पर कार्यक्रम के लिए लगे हार्डिंग उखड़ गए. वहीं महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. झारखंड (jharkhand rain), बिहार(bihar weather) , बंगाल (west bengal weather) , यूपी (uttar pradesh weather) सहित अन्य राज्यों के मौसम की जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ…
