10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. झारखंड में अब तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. बिहार के कई जिलों में लू चल रही है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके के लोगों कुछ राहत मिल सकती है. राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना व्यक्त की है. आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को भी दिल्ली में बारिश की संभावना है जबकि इसके बाद आकाश में बादलों का आना जाना जारी रहेगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Delhi Weather Today
Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

झारखंड के कुछ इलाकों में लू का अलर्ट

झारखंड के मौसम की बात करें तो प्रदेश के कोल्हान और संथाल परगना प्रमंडलों में 19 अप्रैल से तीन दिन के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, लू से जो जिले प्रभावित होंगे उनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां के साथ साथ दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज शामिल हैं. रांची मौसम विभाग के प्रभारी अभिषेक आनंद ने मौसम को लेकर जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के परिणामस्वरूप तापमान बढ़ रहा है.

इन राज्यों में होगी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 18 से 21 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं 18 और 21 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

Read Also : Bihar Weather: बिहार के उत्तरी इलाके में हल्की बारिश के आसार, दक्षिण में जारी रहेगी तपिश

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम पर नजर डालें तो यहां उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व हिस्से में कुछ एक स्थानों में हल्की बारिश के आसार हैं. इस वजह से इन इलाकों के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं दक्षिण बिहार पूरी तरह शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. 20 अप्रैल के बाद से बिहार में एक बार फिर शुष्क मौसम का असर देखने को मिल सकता है.

Read Also : झारखंड में 3 दिन तक HEAT WAVE का येलो अलर्ट, जानें किन जिलों में होगा सबसे ज्यादा असर

India Weather Today 1
Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel