Weather Forecast: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है. मानसून की विदाई के साथ ही ठंड की एंट्री भी शुरू हो गई है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात समेत उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह वापस लौट चुका है. अगले 24 घंटों के अंदर यह बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना से भी वापसी कर लेगा. अपने अंतिम चरण में 15 अक्टूबर तक पूर्वोत्तर भारत से भी दक्षिण-पश्चिम मानसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी.
पश्चिम बंगाल से मानसून की हुई वापसी
दक्षिण-पश्चिम मानसून की पूरे पश्चिम बंगाल से पूरी तरह से वापसी हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून वापसी की रेखा कारवार, कलबुर्गी, निजामाबाद, कांकेर, क्योंझरगढ़, सागर द्वीप और गुवाहाटी से होकर गुजरती है. आईएमडी ने अगले सात दिनों के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि पश्चिम बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में किसी भी स्थान पर बारिश नहीं हुई. राज्य की राजधानी कोलकाता में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी का अनुमान है कि मंगलवार सुबह तक कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
चौथे दिन भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा न्यूनतम तापमान
दिल्ली में आज यानी सोमवार को सुबह के समय न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बीते चार दिनों से राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह रहा है. वहीं आज अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्ली में गुलाबी सर्दी की दस्तक हो गई है. सुबह और शाम के तापमान में ज्यादा गिरावट रह रही है. आईएमडी ने आज पूरे दिन आसमान साफ रहने की संभावना जताई है.
तय समय पर शुरू हुई मानसून की वापसी
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी इस साल तय समय पर हो गई है. मौसम की वापसी आम तौर पर 15 सितंबर से शुरू हो जाती है और 15 अक्टूबर तक इसकी विदाई हो जाती है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 15 अक्टूबर तक मानसून की पूर्ण वापसी हो गई थी. उसी दिन दक्षिण-पूर्व भारत में पूर्वोत्तर मानसून का आगमन भी हुआ था. वैसे ही इस साल पूर्वोत्तर मानसून का आगमन महज दो दिन के अंतर से होने की संभावना है.
इस सप्ताह हो सकती है ठंड की दस्तक
पहाड़ी राज्यों में इस सप्ताह ठंड की दस्तक हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में सर्दी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बिहार समेत कई और राज्यों में सुबह और शाम को गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. बीते सप्ताह पहाड़ी राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. आने वाले दिनों में पहाड़ी और मैदानी राज्यों में मौसम का मिजाज और बदलेगा.

