Watch Video: पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, “यह घटना 17 अक्टूबर की शाम की है. जबलपुर स्टेशन पर एक समोसा विक्रेता ने एक यात्री से खरीदारी करने के बाद उसकी घड़ी छीन ली. रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रेता की पहचान कर ली और उसे रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
समोसा विक्रेता की लाइसेंस रद्द
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री के साथ बदसलूकी करने वाले समोसा विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. उसके दुकान की लाइसेंस रद्द कर दी गई. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, “जिस लाइसेंस के तहत वह काम करता था, उसे रद्द किया जा रहा है. विक्रेता की पहचान संदीप गुप्ता के रूप में हुई है.”

