10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : बाढ़ के बीच तड़प रही थी गर्भवती महिला, तभी पहुंचे सेना के जवान, देखें फिर क्या हुआ

Watch Video : 9 महीने की गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. बाढ़ के बीच उसकी मदद के लिए सेना के जवान पहुंचे. इस पूरे वाकया का वीडियो सामने आया है. आप भी देखें ये खास वीडियो.

Watch Video : जम्मू कश्मीर के सांबा के रामकोट इलाके का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो की तारीफ हर कोई कर रहा है और सेना के जवानों को सलामी दे रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट Rising Star Corps_IA पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है– बाढ़ के कारण फंसी 9 महीने की गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में मदद का इंतजार कर रही थी. भारी बारिश और अंधेरे के बीच आर्मी के जवानों ने 18 किमी पैदल चलकर रातभर राहत अभियान चलाया. आर्मी एविएशन हेलिकॉप्टर की मदद से महिला को सुरक्षित सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया. आप भी देखें यह वीडियो.

जम्मू– कश्मीर के कई इलाकों में बारिश का तांडव देखने को मिला. कुछ दिन पहले घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरे, इसके बाद 250 किलोमीटर के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही स्थगित कर दी गयी.

भारी बारिश के बाद राजौरी और सांबा में जमीन धंसी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और सांबा जिलों में पिछले सोमवार को लगातार बारिश के कारण जमीन धंसने के बाद 19 परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में 11 और सांबा में आठ घर खाली करा लिए गए. भारी बारिश के कारण जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंसने से सांबा जिले के एक छोटे से गांव में कई घर ढहने के कगार पर पहुंच गए, जिसके बाद अधिकारियों ने परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel