Watch Video : जम्मू कश्मीर के सांबा के रामकोट इलाके का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो की तारीफ हर कोई कर रहा है और सेना के जवानों को सलामी दे रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट Rising Star Corps_IA पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है– बाढ़ के कारण फंसी 9 महीने की गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में मदद का इंतजार कर रही थी. भारी बारिश और अंधेरे के बीच आर्मी के जवानों ने 18 किमी पैदल चलकर रातभर राहत अभियान चलाया. आर्मी एविएशन हेलिकॉप्टर की मदद से महिला को सुरक्षित सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया. आप भी देखें यह वीडियो.
#IndianArmy#InServiceofNation
— Rising Star Corps_IA (@RisingStarCorps) September 3, 2025
Cut off by #floods, a 9-month pregnant woman in labour was waiting for hope at #Ramkot, #Samba
Through rain & darkness, Army troops marched 18 kms all Night to coordinate evacuation by an Army Aviation Helicopter in inclement weather
The lady… pic.twitter.com/BpJxfY0TGt
जम्मू– कश्मीर के कई इलाकों में बारिश का तांडव देखने को मिला. कुछ दिन पहले घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरे, इसके बाद 250 किलोमीटर के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही स्थगित कर दी गयी.
भारी बारिश के बाद राजौरी और सांबा में जमीन धंसी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी और सांबा जिलों में पिछले सोमवार को लगातार बारिश के कारण जमीन धंसने के बाद 19 परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में 11 और सांबा में आठ घर खाली करा लिए गए. भारी बारिश के कारण जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंसने से सांबा जिले के एक छोटे से गांव में कई घर ढहने के कगार पर पहुंच गए, जिसके बाद अधिकारियों ने परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया.

