18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : मैं भी मनुष्य हूं देवता नहीं, पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा

Watch Video : जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी मनुष्य हूं कोई देवता नहीं. देखें वीडियो.

Watch Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं भी मनुष्य हूं कोई देवता नहीं, मुझसे भी गलतियां हो जाती है. मोदी ने गुरुवार को जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में यह बात कही. इंटरव्यू में उन्होंने दुनिया में युद्ध की स्थिति, राजनीति में युवाओं की भूमिका के अलावा अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों के संबंध में चर्चा की. अपनी व्यक्तिगत सोच के बारे में भी पीएम ने इंटरव्यू के दौरान बात की. निखिल कामत ने इस इंटरव्यू का ट्रेलर रिलीज किया है. प्रधानमंत्री का यह पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है.

हम न्यूट्रल नहीं, शांति के पक्ष में: पीएम मोदी

दुनिया में जारी युद्ध के बारे में इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम न्यूट्रल नहीं हैं. भारत शांति के पक्ष में है. दुनिया में बढ़ते युद्धों और भारत की भूमिका पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट तौर पर यह बात कही. उन्होंने कहा, ”हमने हमेशा कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं, बल्कि शांति के पक्षधर हैं.”

पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभव पर क्या बोले पीएम मोदी?

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों पर भी बात की. मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में वे दिल्ली और उसकी कार्यप्रणाली को समझने की कोशिश कर रहे थे, जबकि लोग भी उन्हें समझने का प्रयास कर रहे थे. दूसरे कार्यकाल में यह परस्पर समझ और अधिक सशक्त हो गई.

गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती होंगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राजनीति में युवाओं की भूमिका पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास मैसेज दिया. उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में महत्वाकांक्षा के बजाय एक स्पष्ट मिशन के साथ आना चाहिए. यह विचार राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाएगा. इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने अपनी विनम्रता का परिचय देते हुए कहा, ”गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती होंगी. मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं.” उनका यह बयान उनकी सहजता और आत्मचिंतनशील स्वभाव को दिखाता है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel