29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीके पांंडियन ने श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना का लिया जायजा, दर्शन की व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के लिए पुरी में जश्न मनाया जायेगा. विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरी आयेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन मंदिर के आसपास की सभी धर्मशालाओं को अपने कब्जे में लेने जा रहा है.

ओडिशा सरकार की 5टी पहल के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने शनिवार को पुरी का दौरा किया. शनिवार तड़के श्रीक्षेत्र पहुंचे श्री पांडियन ने यहां जारी श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कतार प्रबंधन से संबंधित जानकारियां अधिकारियों से ली. श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना पर सीएम पटनायक के करीबी वीके पांडियन करीबी नजर रख रहे हैं. उन्होंने श्रीमंदिर के चारों और घूम कर यहां किये जा रहे विकास कार्यों को देखा. उन्होंने अधिकारियों को काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

वीके पांडियन को कांग्रेसियों ने दिखाये काले झंडे

5टी के चेयरमैन और बीजू जनता दल (बीजद) नेता वीके पांडियन का शनिवार को पुरी में विरोध किया गया और कांग्रेस सदस्यों ने उन्हें काला झंडा दिखाया. विरोध सुबह करीब 5 बजे हुआ जब पांडियन पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) कार्यालय के सामने पहुंचे. परिक्रमा परियोजना के नाम पर पुरी में विरासत इमारतों को ध्वस्त करने का विरोध करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने उन्हें काले झंडे दिखाये और उनके सामने ‘पांडियन वापस जाओ’ के नारे लगाये. उन्होंने पांडियन पर यूट्यूबर कामिया जानी को श्रीमंदिर में लाकर जगन्नाथ संस्कृति का अपमान करने का भी आरोप लगाया. विरोध के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

तीन से 18 जनवरी तक सभी धर्मशालाएं बुक

श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के लिए पुरी में जश्न मनाया जायेगा. विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरी आयेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन मंदिर के आसपास की सभी धर्मशालाओं को अपने कब्जे में लेने जा रहा है. अतिरिक्त जिलापाल ने विभिन्न धर्मशालाओं को आरक्षित रखने के लिए पत्र लिखा है. श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के शुभारंभ के लिए आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी पुरी आकर डेरा डालेंगे. अपर जिलाधिकारी ने 3 से 18 तारीख तक इन धर्मशालाओं के सभी कमरों को जिला प्रशासन को देने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. आखिरी पत्र में कहा गया था कि कमरा किराये पर लिया जायेगा.

काठमांडू पहुंचा श्रीमंदिर परियोजना का निमंत्रण

श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन में भाग लेने के लिए विभिन्न मंदिरों में निमंत्रण वितरित करने का अभियान शनिवार को चौथे दिन जारी है. आमंत्रण टीम आज देश से रवाना होकर नेपाल के काठमांडू पहुंची. कल प्रतिनिधिमंडल का नेपाल के विभिन्न देवी मंदिरों में निमंत्रण देने का कार्यक्रम है. दूसरी ओर, तमिलनाडु के मदुरै में मीनाक्षी मंदिर और अलगरनाथ महाविष्णु मंदिर को निमंत्रण पत्र दिया गया है. जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर, नवी मुंबई में जगन्नाथ मंदिर, श्री शैलम में मल्लिकार्जुन मंदिर, विशाखापत्तन में स्टील प्लांट जगन्नाथ मंदिर, औरंगाबाद में श्री घृष्णेश्वर मंदिर देवस्थान, गुजरात में सोमनाथ मंदिर में नोडल अधिकारी पहुंचे और निमंत्रण पत्र दिया. इसी तरह, बरगढ़ के पाइकमाल में नरसिंहनाथ मंदिर, नुआपाड़ा में पापास गंगा मंदिर को भी निमंत्रण पत्र दिये गये. मदुरै के अलगरनाथ मंदिर में एक प्रशिक्षित हाथी ने आमंत्रित टीम का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया.

प्रतिदिन 20 हजार लोग करेंगे श्रीमंदिर परियोजना का दर्शन

श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना का उद्घाटन 17 जनवरी को होना है. इसके लिए श्रीमंदिर प्रशासन की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 12 से 17 जनवरी तक वेदपाठ, नाम संकीर्तन, महायज्ञ का आयोजन होना है. हालांकि, तैयारियां यहीं तक सीमित नहीं है. शुभारंभ समारोह के बाद भी श्रद्धालुओं के लिए श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. श्रीमंदिर की परिक्रमा परियोजना दिखाने के लिए 147 विधानसभा क्षेत्रों के छह लाख लोगों को लाने की योजना है. यह कार्यक्रम महीनों तक चलेगा. प्रतिदिन 20 हजार लोगों को प्रोजेक्ट दिखाने की योजना है. प्रतिदिन 20 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जायेगा. पहले यह व्यवस्था दो से 12 जनवरी तक करने की योजना थी. कठिनाइयों के कारण इसे परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के बाद करने की योजना है.

जानकारी के मुताबिक, श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना शुरू होने के बाद 147 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को परिक्रमा परियोजना दिखाने के लिए बस से लाने की व्यवस्था की गयी है. हर विधानसभा क्षेत्र से करीब पांच हजार लोग आयेंगे. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 8 से 10 बसों की व्यवस्था की जा रही है. जिस स्थान पर बसें खड़ी की जायेंगी, उसकी पहचान कर ली गयी है. हर दिन, कई निर्वाचन क्षेत्रों से लोग बस से निर्धारित स्थान पर पहुंचने के बाद परिक्रमा परियोजना देखने के लिए विशेष बसों से लाये जायेंगे. यह व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा. प्रतिदिन 20 हजार लोगों को चावल, दालमा, खीरी, खट्टा आदि देने की योजना है. 12:00 बजे से भोजन परोसा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें