Viral Video : कोलकाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम यूजर अत्रेय मित्तर ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “कोलकाता और इसके छोटे-छोटे अनुभव, दुर्गा पूजा से ठीक पहले…” वीडियो घर के अंदर से लिया गया है और इसमें एक सांप बाढ़ वाले इलाके में तैरते हुए दिख रहा है, उसके मुंह में एक मछली है. वीडियो की शुरुआत में लिखा है, “Just Kolkata things,” यानी सिर्फ कोलकाता की बातें. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में कहा कि वीडियो में दिख रहा सांप एक चेकर्ड कीलबैक है, जिसे आम बोलचाल में ‘जोल धोड़ा’ कहा जाता है. इस वीडियो ने कोलकाता के मछली प्रेम पर मजेदार कमेंट का सिलसिला शुरू कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मछली बंगाली खाने का एक अहम हिस्सा है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “भाई ने साबित कर दिया कि वह बंगाली है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोलकाता में सांप भी मछली-चावल खाना चाहता है.” एक यूजर ने लिखा, “भाई आज पूरी पार्टी करेगा.” वहीं, एक ने कमेंट किया, “कोलकाता मोमेंट.”

