Viral Video: सोशल मीडिया पर नाग और नागिन का एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है, एक नाग सांप तड़प-तड़पकर मर जाता है. उसके पास एक नागिन अपना फन फैलाए हुए नजर आ रही है. नागिन नाग को एकटक देखती रहती है. नाग के मरने का उसे भारी दुख होता है.
वीडियो देख भावुक हो रहे यूजर
सोशल मीडिया पर नाग और नागिन के वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर भावुक हो रहे हैं. वीडियो को रामपुर उत्तर प्रदेश के पूर्व नगर अध्यक्ष विधानसभा दानिश गुल जुनैद ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- “शिवपुरी : नाग की मौत के बाद भी पास बैठी रही नागिन: नरवर के ग्राम छतरी की घटना, सर्पमित्र ने बताया- लगभग 17 साल से साथ था जोड़ा.” वीडियो को देखकर यूजर भावुक हो रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- “अपनों को खो जाने का दुख सबको होता है.” एक अन्य ने लिखा, “प्यार इंसानों में ही नहीं होता है, प्यार जीव जंतुओं में भी होता है. जब अपना साथ छोड़ देता है तो बहुत दुख होता है. इसी तरह नाग के मर जाने पर नागिन टक टकी लगा कर देख रही है. वो नाग के मौत का बदला लेने की सोच रही है.”

