16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : मुंबई की बारिश में फंसी स्कूल बस, बच्चों को बचाने के लिए दौड़े पुलिसवाले

Viral Video : मुंबई की जलमग्न सड़क पर स्कूल बस में फंसे छह बच्चों सहित आठ लोगों को बचाया गया. इसका वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुंबई पुलिस ने भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए ‘एक्स’ पर एक परामर्श जारी किया, जिसमें नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने, अपने सफर की योजना सोच-समझकर बनाने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की गई है.

Viral Video : मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया. माटुंगा इलाके में एक स्कूल बस पानी में फंस गई, जिसमें छह बच्चे और दो स्टाफ सदस्य मौजूद थे. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिखा कि पुलिसकर्मी कमर से ऊपर तक भरे पानी में बच्चों को अपनी पीठ पर उठाकर बाहर ला रहे थे. इस साहसिक कदम की तारीफ मुंबई पुलिस आयुक्त ने की, साथ ही सोशल मीडिया यूजर ने भी पुलिस के प्रयासों की सराहना की. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

लगातार बारिश के कारण स्कूल ने हाफ डे की छुट्टी दी थी. इसके बाद बस चालक बच्चों और स्टाफ को घर छोड़ने ले जा रहा था. रास्ते में बस पानी में फंस गई. पुलिस ने सभी को सुरक्षित निकालकर सुरक्षा कारणों से बच्चों को माटुंगा थाने ले जाया. पुलिस आयुक्त ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज माटुंगा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करें. भारी बारिश के बीच, टीम ने किंग्स सर्कल के पास स्कूल बस में फंसे बच्चों के सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें अपने माता -पिता के पास पहुंचाया. उन्होंने जिस तरह विवेक और समर्पण से कार्रवाई की, यह मुंबई पुलिस की भावना को दर्शाती है.’’

यह भी पढ़ें : Viral Video: पानी के बच रही थी बेबी बंदर, मां ने जबरन लगवा दी डुबकी, वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी

आईएमडी ने सोमवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जिसके बाद महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel