Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है, एक बंदर छत पर बैठा है. उसके हाथों पर नोटों की गड्डी नजर आ रही है. जिसे बंदर बड़े आराम से गिनता नजर आ रहा है. बंदर नोटों को ऐसे गिन रहा है, मानों किसी बैंक का कर्मचारी हो.
क्या है मामला?
सोशल मीडिया एक्स पर @funny_memes04 नाम के एक यूजर ने नोट गिनते बंदर का वीडियो शेयर किया. वीडियो में छत पर बैठकर बंदर नोट गिनता नजर आ रहा है. 48 सेकंड के वीडियो के आखिर में बंदर नोटों की गड्डी को नीचे फेंक देता है. वीडियो वृंदावन का बताया जा रहा है. वीडियो बना रहे शख्स को यह बोलते हुए भी सुना जा सकता है. शख्स वृंदावन आने वाले भक्तों से अपील करता है कि सभी बंदरों से सावधान रहें. कभी भी हमला हो सकता है. शख्स बताता है कि एक माता जी के पर्स को छिनकर बंदर भाग गया. पर्स छोड़ दिया और करीब 10 हजार रुपये ले लिए. हालांकि शख्स ने आगे बताया कि 15-20 मिनट के बाद बंदर ने पैसे लौटा दिए. वीडियो में देखा भी जा सकता है कि कुछ लोग बंदर को खाने का सामान फेंककर देते दिख रहे हैं, बदले में बंदर नोटों की गड्डी को नीचे फेंक देता है.
वीडियो में आ रहे मजेदार कमेंट्स
नोट गिनते बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 8 अक्टूबर को वीडियो शेयर किया गया, जिसे अब तक 13.3 हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो में सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने अपना अनुभव शेयर किया. कई लोगों ने कहा- सावधान तो रखनी चाहिए. वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- “आप अगर कहीं घूमने जाते है तो अपने पैसे का अवश्य ध्यान रखें, क्योंकि ऐसे बंदर हर जगह मिल जायेंगे. इस बंदर ने एक माताजी का पर्स छीनकर उसमें से पैसे निकाल लिए इसलिए सावधान रहें और सतर्क भी.”
ये भी पढ़ें: Viral Video: खेत में सांपों का तांडव! बड़े-बड़े अजगरों ने गाय को जकड़ा, क्या है वायरल वीडियो का रहस्य?

