Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जिसे देखकर आंखें फटी रह जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वीडियो बड़े बड़े अजगर सांपों का है, जो खेत में कब्जा जमाए हुए हैं. जी हां.. खेत में सांप ही सांप… एक नहीं, दो नहीं दर्जनों की संख्या में बड़े-बड़े अजगर सांप. वीडियो देखकर किसी का भी दिमाग फिर सकता है. डर वाली सिहरन शरीर में दौड़ सकती है. वीडियो देखकर यही लगेगा की आखिर खेत में हो क्या रहा है. इतने सारे सांप कहां से आ गए. पूरे खेत में सांप तांडव मचा रहे हैं. एक गाय को उन्होंने अपना निशाना बना लिया है, क्रेन से हटाने पर भी सांप नहीं हट रहे हैं.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में एक तरबूज का खेत दिखाई दे रहा है, जहां काफी संख्या में बड़े और रसीले तरबूज तैयार हो चुके हैं. लेकिन यह क्या… यहां तो तरबूज के साथ-साथ काफी संख्या में सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है. कुछ नहीं दर्जनों की संख्या में बड़े-बड़े अजगर सांप खेत में तांडव मचा रहे हैं. एक गाय को उन्होंने जकड़ लिया है. खेत का मालिक क्रेन की सहायता से इन्हें हटाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सांप टस से मस नहीं हो रहे. गाय के चारों ओर सांप लिपटे हुए हैं. खेद के एक हिस्से में चादर की तरह सांप फैले हुए हैं.
खेत में बड़े-बड़े अजगर सांप
खेत में एक शख्स जेसीबी (JCB) मशीन में बैठा नजर आ रहा है. वो मशीन से सांपों को हटाता नजर आ रहा है. लेकिन सांप आकार में बड़े और काफी संख्या में हैं, एक हटता है तो दूसरा आगे आ जाता है. सांपों की पकड़ के आगे गाय भी बेबस नजर आ रही है. वीडियो बड़ा अजीबो-गरीब है कि एक पल के लिए विश्वास ही नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है. इस वीडियो को wildlife.furry के आईडी से इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तहलका मचा रहा है. आग की तरह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. कोई इसे डरावना बता रहा है तो कई यूजर्स ने वीडियो पर सवाल उठाए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया है. वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया है. हालांकि यह वीडियो रियल नहीं, एआई जेनरेटेड है. इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है. 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
एआई से बनाया गया है वीडियो
हालांकि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एआई से बनाया गया वीडियो है. वीडियो देखकर ही कई यूजर्स ने कह दिया की यह AI से बनाया गया वीडियो है. हालांकि वीडियो को वास्तविक दिखाने की पूरी कोशिश की गई है. जब क्रेन का नीचे का हिस्सा गाय के शरीर से टच कर रहा को वो मुड जा रहा है. जबकि, यह वीडियो ओरिजिनल होता तो ऐसा नहीं होता.

