Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में से कुछ में तो लोग अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर ऐसा कारनामा कर जाते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ऐसा हो भी सकता है. हमारे मन में ऐसा खयाल पहले क्यों नहीं आया है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने गर्मी से बचने के लिए बाइक के ऊपर पंखा लगा लिया है. इस वीडियो ने देखने वाले लोगों को चौंका कर रख दिया है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाइक के सामने वाले हिस्से और पीछे वाले हिस्से से एक रॉड जैसी चीज को अटैच किया गया है. जिसकी मदद से व्यक्ति ने बाइक के ऊपर एक बड़ा सीलिंग फैन लगाया गया है. सोशल मीडिया पर जहां कुछ यूजर्स इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए हंसते नजर आए हैं तो वहीं कुछ ने व्यक्ति की क्रिएटिविटी की तारीफ की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जहां इसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़े: Viral Video: मुझे छोड़कर मत जाओ मालिक! कुत्ते के पैर पर लटक कर मनाता दिखा बंदर

