Viral Video : कर्नाटक के गुंडलुपेट शहर में तब हड़कंप मच गया जब बाघ की तलाश में लाया गया एक ट्रेंड हाथी अचानक बेकाबू हो गया. यह हाथी वन विभाग की उस टीम का हिस्सा था जो इलाके में टाइगर कॉम्बिंग ऑपरेशन में लगी थी. चश्मदीदों के अनुसार, हाथी अचानक कंट्रोल से बाहर हो गया और मेन रोड पर दौड़ने लगा. वह बस स्टैंड और स्थानीय थाने के पास से गुजरा, जिससे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची. बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया. देखें वीडियो.
"Jumbo" Panic in Gundlupet. Elephant brought in for tiger combing ops runs amok on the main road, passing through the bus stand & police station, fortunately no one hurt. Forest officials are trying to trace the jumbo that is said to have lost its way after an insect attack. pic.twitter.com/0TZLYULGxy
— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) November 7, 2025
क्यों बेकाबू हुआ हाथी
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथी पर कीड़ों ने हमला कर दिया. इस हमले के बाद वह घबरा गया और रास्ता भटककर शहर में घुस आया. कीड़ों के काटने के कारण उसे दर्द और बेचैनी हुई, जिससे वह कंट्रोल से बाहर हो गया. घटना के बाद वनकर्मी और महावतों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को शांत करने की कोशिश शुरू की. फिलहाल अधिकारी उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं ताकि उसे सुरक्षित तरीके से वापस जंगल में ले जाया जा सके.
यह भी पढ़ें : Viral Video : एक साथ 5 जहरीले कोबरा सांप से हुआ सामना, देखें फिर क्या हुआ
घटना के दौरान कुछ समय के लिए ट्रैफिक पर असर हुआ. लोगों में डर फैल गया, लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और हाथी के सुरक्षित रूप से पकड़े जाने तक जंगल के नजदीकी इलाकों से दूर रहने की अपील की.

