Viral Video: सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधानी बहुत जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है. वाहन ड्राइव करते समय फोन का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ट्रैफिक का नियम भी इसकी इजाजत नहीं देता. लेकिन, प्रशासन लाख नियम बना ले, कुछ लोगों को यह नियम तोड़ने में बड़ा मजा आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां, एक शख्स कार चलाते हुए फोन पर वीडियो गेम खेलता नजर आ रहा है.
गाड़ी चलाते समय ड्राइवर खेल रहा था पबजी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार चलाते समय एक शख्स पबजी गेम खेलता नजर आ रहा है. उसका आधा ध्यान सड़क पर है और आधा अपने गेम पर. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने नाराजगी जताई है. वीडियो हैदराबाद के एक कैब ड्राइवर का है.
कई लोगों ने सुनाई खरी-खरी
कैब ड्राइवर का एक हाथ गाड़ी के स्टेयरिंग पर है जबकि, दूसरे हाथ से वो गेम खेल रहा है. सड़क पर कई और वाहन भी है. ऐसे में पूरे ध्यान से गाड़ी नहीं चलाने पर हादसे की संभावना काफी ज्यादा रहती है. कैब ड्राइवर की गाड़ी चलाते समय गेम खेलने की घटना को पीछे बैठे शख्स कैमरे में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर इसके कई लोगों ने देखा और ड्राइवर की निंदा की.
इस वायरल वीडियो को @viralinlast24hrs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो के कैप्शन में इस घटना की पूरी जानकारी है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा ‘वास्तविक जीवन में पुनर्जीवित होने का कोई विकल्प नहीं है.’ एक यूजर ने लिखा ड्राइवर की लाइसेंस ही कैंसिल कर दी जाए. एक शख्स ने तो यह भी लिख दिया यह फिर बैन करवाएगा गेम को. इस वीडियो को सैकड़ों लोगों ने देख लिया है.

