16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : पानी ने ऐसा किया पीछा, दुम दबाकर भागे मजा लेने वाले लोग

Viral Video : सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह जम्मू-कश्मीर के रामबन का है, जबकि कुछ लोगों का दावा है कि यह हिमाचल प्रदेश का वीडियो है. इस वीडियो में पानी का सैलाब इस कदर दिखता है कि देखने वाले की रूह कांप जाए, लेकिन जिस तरह लोग वहां से भागते हैं, वह रोचक नजर आता है.

Viral Video : इस बार का मानसून पहाड़ों पर तबाही मजा रहा है. बादल फटने की घटना में किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) में जहां 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है, वहीं उत्तराखंड के धराली में पूरा गांव ही बादल फटने की घटना में धुल गया. बादल फटने की घटना के बाद सोशल मीडिया में कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के रामबन का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खूब कमेंट आ रहे हैं. हालांकि इसपर जो कमेंट आ रहे हैं, उसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का है, सच जो भी हो पर यह वीडियो रियल है और खूब वायरल भी है.

पानी का सैलाब देख भागे लोग

वीडियो में यह दिख रहा है कि दो लोग, जिसमें से एक पुलिस वाला है छाता लेकर पहाड़ों की ओर देख रहे हैं. अचानक उन्हें ऊपर से तेज रफ्तार में बाढ़ का पानी आता दिखता है. पानी दो देखकर दोनों वहां से भागते हैं, लेकिन बाढ़ का पानी तो उनका पीछा करता नजर आता है. वीडियो में कोई उन्हें आवाज भी लगाता है कि पीछे हो पीछे. फिर वे वहां दे भागते हैं और पानी का सैलाब आ जाता है. जिससे चीख-पुकार मच जाती है.

वीडियो में बाइक फंसी हुई नजर आ रही है

वीडियो को देखकर यह स्पष्ट लगता है कि दोनों व्यक्ति वहां बचाव कार्य में लगे हुए हैं. उनसे कोई पूछता है कि मशीन निकली या नहीं, तो वे कहते हैं मशीन निकल गई है, पर एक बाइक फंसी हुई है. वीडियो में कोई यह कहता है कि बड़ा पानी आ गया है.

Viral Video : ये शेर है या पालतू कुत्ता! पीले सूट वाली इस लड़की की जांबाजी पर आप कह उठेंगे वाह…

कैमरा मैन को कभी नुकसान नहीं होता

रामबन में बादल फटने का वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और इसपर लाइक भी खूब आएं हैं. कमेंट करने वाला एक व्यक्ति लिखता है -Camera men never dies. इसके अतिरिक्त कई और भी रोचक कमेट वीडियो पर किए गए हैं. एक व्यक्ति लिखता है कि जब सबको पता है कि पहाड़ों में मौसम खराब है, तो वहां जाने की जरूरत क्या है. कुछ लोग माउंटेन लवर्स को कोस रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Viral Video : हाथी ने सूंड़ से हिरण के डूबते बच्चे को बचाया, वीडियो देख आप कह उठेंगे-तुस्सी ग्रेट हो

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्‌स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel