20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: ‘कैट गैंग’ ने फ्रिज पर बोला धावा, चोरी का तरीका देखकर लोग रह गए दंग

Viral Video: सोशल मीडिया पर घर में चोरी करते हुए बिल्लियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें तीन बिल्लियां फ्रिज खोलकर बड़ी सफाई से खाना निकालती दिख रही हैं, जबकि दो अन्य बिल्लियां चोरी के दौरान पहरेदारी करती नजर आती हैं. देखिए यह दिलचस्प वीडियो.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्लियों का एक दल घर में घुस आया और फ्रिज खोलकर खाना चोरी करने की कोशिश करने लगा. सभी बिल्लियों में ऐसा तालमेल है कि वे एक-दूसरे का इशारा तुरंत समझ जाती हैं. उन्हें देखकर लगता है कि मानो उन्होंने बहुत पहले से चोरी की योजना बनाई थी और आज उन्हें अपनी योजना को अंजाम देने का सही मौका मिल गया.

वीडियो में नजर आता है कि फ्रिज के पास बिल्लियों का झुंड खड़ा है. एक बिल्ली पैरों की मदद से फ्रिज का दरवाजा खोलती है, वहीं अन्य दो बिल्लियां फ्रिज के अंदर से खाना निकालने लगती हैं. इसके अलावा दो बिल्लियां फ्रिज से थोड़ी दूर बैठकर चारों ओर नज़र रखती रहती हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो वे पहरा दे रही हों.

View this post on Instagram

A post shared by best cat memes (@catsbeiingcats)

बिल्लियां इतनी सफाई से चोरी करती हैं कि जिसने उन्हें ऐसा करते हुए न देखा हो, वह शायद ही विश्वास कर पाए कि यह सब बिल्लियों का किया-धरा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर @catsbeiingcats नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: पेट नहीं भरा, जा मेरे लिए और मछली पकड़कर ला! मगरमच्छ को सेवक बनाकर काम करवाती दिखी बिल्ली

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel