Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्लियों का एक दल घर में घुस आया और फ्रिज खोलकर खाना चोरी करने की कोशिश करने लगा. सभी बिल्लियों में ऐसा तालमेल है कि वे एक-दूसरे का इशारा तुरंत समझ जाती हैं. उन्हें देखकर लगता है कि मानो उन्होंने बहुत पहले से चोरी की योजना बनाई थी और आज उन्हें अपनी योजना को अंजाम देने का सही मौका मिल गया.
वीडियो में नजर आता है कि फ्रिज के पास बिल्लियों का झुंड खड़ा है. एक बिल्ली पैरों की मदद से फ्रिज का दरवाजा खोलती है, वहीं अन्य दो बिल्लियां फ्रिज के अंदर से खाना निकालने लगती हैं. इसके अलावा दो बिल्लियां फ्रिज से थोड़ी दूर बैठकर चारों ओर नज़र रखती रहती हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो वे पहरा दे रही हों.
बिल्लियां इतनी सफाई से चोरी करती हैं कि जिसने उन्हें ऐसा करते हुए न देखा हो, वह शायद ही विश्वास कर पाए कि यह सब बिल्लियों का किया-धरा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर @catsbeiingcats नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: पेट नहीं भरा, जा मेरे लिए और मछली पकड़कर ला! मगरमच्छ को सेवक बनाकर काम करवाती दिखी बिल्ली

