Viral Video: भाई और बहन का रिश्ता नोंक-झोंक और हंसी-मजाक से भरा होता है. कभी भाई अपनी बहन को चिढ़ाने के लिए नई-नई तरकीबें अपनाता है तो कभी बहन भाई को परेशान करने के लिए तरह-तरह की शरारतें करती है. लेकिन जब बात मुश्किल में साथ निभाने की होती है तो दोनों एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं. ऐसे ही एक शरारती भाई और बहन का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रक्षाबंधन का दिन है.
बहन भाई को मिठाई खिलाकर राखी बांधने जा रही है. जैसे ही बहन राखी बांधने ही वाली होती है कि भाई शरारत करना शुरू कर देता है. वह बार-बार अपना हाथ हटा लेता है. पहले एक-दो बार बहन कुछ नहीं करती है बस उसे शांति से बैठने को कहती है. लेकिन जब वह उसकी बात नहीं सुनता है, तब बहन का गुस्सा भड़क जाता है. वह सामने उसका बाल पकड़कर मारने लगती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. आप भी देखिए इस वीडियो को.
यह भी पढ़े: Viral Video : सांप ने खा लिया बिल्ली का बच्चा, इसके बाद जो हुआ…

