Video Viral: माता-पिता की जरा-सी लापरवाही कभी-कभी बच्चों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यही देखने को मिला, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे को कुछ लोग लिफ्ट में अकेला छोड़ देते हैं. इसके बाद जो होता है, वह दिल दहला देने वाला है.
लिफ्ट में अकेले छोड़े गए बच्चे की बेबसी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा लिफ्ट में अकेला खड़ा है. जैसे ही दरवाजा बंद होता है, वह डर से रोने लगता है. वह बार-बार लिफ्ट के बटन को दबाने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी ऊंचाई के कारण वह वहां तक नहीं पहुंच पाता. इस दौरान जब लिफ्ट खुलती है, तो उसे उम्मीद होती है कि उसके माता-पिता आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता. वीडियो के अंत तक बच्चा रोता और चिल्लाता रहता है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वह बेहद डर और बेचैनी में है.
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं, माता-पिता पर उठा सवाल
इस वीडियो को 7 मार्च को X पर शेयर किया गया था और अब तक इसे 1 लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है – “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी: कृपया इस तरह की जगह पर बच्चों को अकेला न छोड़ें, कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है..!!”
इसे भी पढ़ें: दूल्हा- दुल्हन में महायुद्ध! देखें वीडियो
वीडियो देखने के बाद यूजर्स माता-पिता की गैर-जिम्मेदारी पर जमकर नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “छोटे बच्चों की देखभाल बहुत जरूरी होती है, माता-पिता को और सतर्क रहना चाहिए.”
वहीं, दूसरे ने गुस्से में लिखा, “ऐसे लापरवाह माता-पिता को सबक सिखाना चाहिए!”
तीसरे यूजर ने कहा, “इतनी बड़ी लापरवाही से कोई भी अनहोनी हो सकती थी.”
सबक लेने की जरूरत
यह वीडियो माता-पिता के लिए एक कड़ा सबक है कि बच्चों को कभी भी ऐसी जगह अकेला न छोड़ें जहां वे खुद की सुरक्षा न कर सकें. लिफ्ट, सड़क या अन्य किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बच्चों की निगरानी करना बेहद जरूरी है, वरना छोटी-सी भूल बड़े हादसे में बदल सकती है.
इसे भी पढ़ें: वाह रे इंसान! कंधे पर बाइक उठा रेलवे फाटक किया पार, देखें वीडियो