Vande Mataram : राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस के अन्य नेताओं का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस ने ही वंदे मातरम् को एक नारा बनाया था. आपकी पार्टी का इतिहास रहा है कि आप स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति के गीतों के खिलाफ रहे हैं.
Speaking in Rajya Sabha in debate on 'Vande Mataram', LoP Mallikarjun Kharge says,"…Congress did the work of making 'Vande Mataram' a slogan during the freedom struggle…Your history is that you were always against the freedom struggle and patriotic songs…" pic.twitter.com/DfpjESopaF
— ANI (@ANI) December 9, 2025
यह भी पढ़ें : Vande Mataram : कुछ लोग सोचते हैं कि चर्चा बंगाल चुनाव के कारण हो रही है, राज्यसभा में देखें क्या बोले अमित शाह
खरगे ने कहा कि जब महात्मा गांधी ने 1921 में असहयोग आंदोलन शुरू किया, तब कांग्रेस के लाखों स्वतंत्रता सेनानी ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाते हुए जेल गए. उस समय आप कहां थे? आप तो अंग्रेजों के लिए काम कर रहे थे.

आप सभी महान नेताओं का अपमान कर रहे हैं : खरगे
खरगे ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य (नेहरू जी, महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और गोविंद वल्लभ पंत) ने यह प्रस्ताव पास किया था कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में वंदे मातरम् की सिर्फ पहली दो पंक्तियां ही गाई जाए. क्या कार्यसमिति में सिर्फ नेहरू जी थे? आप उन सभी महान नेताओं का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने मिलकर यह निर्णय लिया. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हमेशा नेहरू जी को ही क्यों निशाना बनाते हैं?
Speaking in Rajya Sabha in debate on 'Vande Mataram', LoP Mallikarjun Kharge says,"…Congress Working Committee members, including Nehru ji, Mahatma Gandhi, Mauala Azad, Netaji Subhash Chandra ji, Sardar Patel ji, Govind Vallabh Pant ji passed a resolution recommending that… pic.twitter.com/5IdbtNe7kq
— ANI (@ANI) December 9, 2025

