17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vaccination Update: भारत में वैक्सीन की 193.45 करोड़ डोज लगी, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी

Vaccination Update: पिछले 24 घंटे के दौरान 2,338 नये संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 2,134 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इस तरह कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,15,574 हो गयी है.

Vaccination Update: कोरोनावायरस को मात देने के लिए भारत ने पिछले साल राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी. दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 193.45 करोड़ डोज लोगों को लगाये जा चुके हैं. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या इस वक्त 17,883 है. रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हो गयी है.

2,338 कोरोना संक्रमित मिले

पिछले 24 घंटे के दौरान 2,338 नये संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 2,134 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इस तरह कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,15,574 हो गयी है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.64 फीसदी है, तो वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी है. भारत में कोरोना की दस्तक के बाद से अब तक 85.04 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 3,63,883 लोगों की कोरोना जांच हुई.

3.39 करोड़ किशोरों ने लगवाया कोरोना का टीका

आयु वर्ग 12-14 वर्षों के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया. 31 मई 2022 को सुबह 7 बजे तक 3.39 करोड़ (3,39,15,068) किशारों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी है. इसी प्रकार, आयु समूह 18-59 वर्षों के लिए कोविड-19 सावधानी टीकाकरण भी 10 अप्रैल, 2022 के बाद से शुरू किया गया.

Also Read: COVID Vaccination: कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक के 90 दिन बाद बूस्टर डोज ले सकेंगे विदेश जाने वाले यात्री
1,00,40,156 स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ली

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 1,04,06,971 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गयी, जबकि 1,00,40,156 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. 52,24,186 स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रिकॉशन डोज भी ले ली है. फ्रंटलाइन वर्कर्स में पहली खुराक लेने वालों की संख्या 1,84,19,230 है, जबकि 1,75,84,337 लोगों ने दोनों डोज ले ली है. 87,28,754 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने प्रिकॉशन डोज भी ले ली है.


4,57,29,616 किशोरों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

15 से 18 साल के लोगों की बात करें, तो 5,94,73,034 किशोरों ने पहली खुराक ली है, जबकि 4,57,29,616 को दूसरी खुराक भी लग चुकी है. 18 से 44 साल के 55,71,50,684 लोगों को पहली खुराक लगी है, जबकि 49,00,80,242 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है. 8,76,672 लोगों ने प्रिकॉशन डोज भी ले ली है.

प्रिकॉशन डोज लेने में पीछे हैं 45 से 59 साल की उम्र के लोग

45 से 59 साल की उम्र के 20,32,50,201 लोगों ने पहली खुराक ली है, 19,08,64,226 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक भी ले ली है. हालांकि प्रिकॉशन डोज लेने वालों की संख्या सिर्फ 14,01,340 है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 12,70,90,018 लोगों ने पहली खुराक ली है, जबकि 11,90,44,191 लोगों ने दूसरी खुराक लगवा ली है. 1,88,73,635 बुजुर्गों ने प्रिकॉशन डोज भी लगवा ली है. अब तक कुल 3,51,04,587 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें