19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में मानसून का कहर, भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, चेतावनी जारी

Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश से राज्य में भारी तबाही मची है. बादल फटने की घटना लगातार हो रही है. नदियां और नाले उफान पर हैं. भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अब भी राज्य में लगातार बारिश हो रही है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है. लोगों को नदी और नालों के पास न जाने की सलाह दी जा रही है.

Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के बाद उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों को खतरे के लिए अलर्ट किया है. पुलिस ने ट्वीट किया, “बारिश की चेतावनी और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लगातार लोगों को सचेत कर रही है. सभी सावधानियां बरतें, नदियों और नालों के पास न जाएं. सुरक्षित स्थान पर रहें. पुलिस सहायता के लिए 112 डायल करें.”

थराली में राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में आई आपदा के एक दिन बाद रविवार को बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित क्षेत्र पहुंचे.

थराली में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही

थराली में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण टूनरी बरसाती नाले में बाढ़ आ गई. बाढ़ के साथ आए मलबे की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवती की जान चली गई. चेपड़ों बाजार में 78 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया. घटना में 9 व्यक्ति घायल हुए हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 150-200 लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आपदा में थराली के तहसील कार्यालय, चेपड़ों बाजार, कोटदीप बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों के कई मकानों और दुकानों में एक से दो फुट तक मलबा भर गया. मलबे में एसडीएम आवास भी क्षतिग्रस्त हो गया. मलबे में कुछ वाहन भी दब गए. थराली तथा आसपास के क्षेत्र में कुल 41 मकानों को नुकसान पहुंचा है जिनमें से 11 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. मलबे में 11 वाहन भी दब गए हैं.

बाढ़ से कई मार्ग प्रभावित

कर्णप्रयाग-थराली-देवाल मार्ग थराली के 10 किलोमीटर के दायरे में 12-15 स्थानों पर मलबा आने, बह जाने या बरसाती नालों के कारण बाधित है जिसे 10 जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से साफ करने का कार्य जारी है. कर्णप्रयाग-थराली-देवाल मार्ग, थराली के आसपास लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र में 12-15 स्थानों पर मलबा आने, सड़क के बहने और बरसाती नालों के उफान के कारण बाधित है.

मुख्यमंत्री धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री धामी ने थराली के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां जारी बचाव एवं राहत कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री आपदा प्रभावितों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel